रेल रोको कार्यक्रम के दौरान हंगामा , सैकड़ो किसान गिरफ्तार

0 65

कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों (किसान) का आंदोलन तूल पकड़ रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर बहराइच में रेल चक्का जाम करने जा रहे किसानों की प्रशासन से अनुमति न मिलने पर धक्का-मुक्की और झड़प हो गई।

ये भी पढ़ें..पंचायत चुनाव से पहले मायावती ने पार्टी में किया बड़ा बदलाव..

भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते किसानों का रेल चक्का जाम आंदोलन विफल हो गया। पुलिस ने सैकड़ों किसानों को गिरफ्तार किया है।

किसानों ने किया हंगामा

राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भाकियू जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा और महासचिव मोहनलाल वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों किसान संसद द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर जरवलरोड चौराहे पर एकत्र हुए।

जरवलरोड चौराहे से सैकडों किसान रेल चक्का जा्म करने के लिए आगे बढ़े तो पुलिस से झड़प शुरू हो गई। पुलिस से धक्का-मुक्की और झड़प के बाद किसान नेताओं को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस और पीएसी बल लगाया गया था ।

Related News
1 of 163

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...