शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएनबी घोटाले पर फिर उड़ाया पीएम मोदी का मजाक
न्यूज डेस्क — पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा बागी तेवर अपनाए रहने वाले BJP नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने हज़ारों करोड़ रुपये के PNB घोटाले के लिए ऑडिटरों तथा नियामकों को ज़िम्मेदार ठहराने पर नरेंद्र मोदी सरकार का मज़ाक उड़ाते हुए मंगलवार को कहा, “शुक्र है, उन्होंने चपरासी को बख्श दिया…”
शत्रुघ्न सिन्हा का साफ-साफ इशारा केंद्रीय वित्तमंत्री के उस हालिया बयान की तरफ था जिसमें पीएनबी घोटाले के लिए ऑडिटिंग व्यवस्था को यह कहकर जिम्मेदार ठहराया गया कि या तो सिस्टम ने गड़बड़ियों को नजरअंदाज किया या फिर लापरवाही से काम किया.
बता दें कि फिल्म अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पार्टी और सरकार के लम्बे समय से आलोचक बने हुए हैं, और इस मसले पर उन्होंने यह भी कहा – ‘ताली कप्तान को, तो गाली भी कप्तान को…’ माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, “हमारे विद्वान साथियों ने नेहरू के शासनकाल से लेकर कांग्रेस के कुशासन तक सभी को दोषी ठहराने के बाद कहा कि PNB घोटाले के लिए ऑडिटर ज़िम्मेदार हैं… भगवान का शुक्र है, उन्होंने चपरासी को बख्श दिया…”
वहीं अमित शाह के बेटे जय शाह के मामले पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, ‘मामले की हो जांच, सांच को आंच क्या’। अपनी बात को ज़ोरदार तरीके से कहने के लिए शत्रुघ्न सिन्हा ने उर्दू का एक शेर भी अपने ट्वीट में जोड़ा, “तू इधर-उधर की न बात कर, यह बता कि काफिला क्यों लुटा; मुझे रहज़नों से गिला नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है…”