‘विवादित जगह में नहीं हो सकती नमाज-‘ श्रीश्री रविशंकर
वाराणसी– आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर मंगलवार को संत समागम में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने राम मंदिर को लेकर बड़ा कहा कि राम मंदिर निर्माण मामले पर कहा कि पहल सही दिशा में चल रही है।
आशाजनक नतीजा आएगा। देश भर के लोगों से सही रिस्पांस मिल रहा है और संत समागम का मतलब ही वही है। वहीं, सोमवार को उन्होंने कानपुर में अयोध्या विवाद मामले में कहा था कि जिस चीज का हम बीड़ा उठाते हैं, उस चीज में हमें सफलता जरूर मिलती है।
राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि, कोर्ट में किसी की हार या जीत होगी, हार स्वीकार नहीं करेगा। सैकड़ों साल बाद भी व हार स्वीकार नहीं करेगा। एक एकड़ से भी कम जमीन की बात है। मुस्लिम जमीन हिन्दुओं को दें और हिन्दू भी जमीन मुस्लिम को दे देंगे तो सौहार्द से ये काम होगा। संघर्ष से काम अच्छा नहीं होता।
उन्होंने कहा कि कोर्ट के कहने पर मंदिर बन सकता है, लेकिन सौहार्द से बनाना चाहिए। दो चार सियासी लोग विरोध कर रहे हैं, उनके धर्मग्रंथ पर भी निकल आया है कि मस्जिद कहीं और बन सकती है। विवादित जगह पर नवाज पढ़ना भी गुनाह है। लेकिन ये जो स्थान है सौ करोड़ लोगों के साथ का स्थान है। लोगों की भावना का सम्मान करें। कुछ दुर्योधन भी है जो नहीं चाहते की सौहार्द बने।