यूपी के होमगार्ड्स के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार अब देगी ये सुविधाएं…

वर्दी के लिए प्रत्येक होमगार्ड को 3 हजार रुपये की धनराशि देगी योगी सरकार

0 342

उत्तर प्रदेश के 90 हजार से अधिक होमगार्डों (home guards) के लिए खुशी की खबर है. अब होमगार्डों को वर्दी की फिटिंग के लिए शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा, वह कपड़ा खरीदकर अपने नाप की वर्दी खुद सिलवा सकेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होमगार्डों (home guards) को वर्दी उपलब्ध कराए जाने के बजाय उन्हें खुद वर्दी खरीदने का आदेश जारी कर दिया है. इसके लिए प्रत्येक होमगार्ड को 3 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी.

ये भी पढ़ें..ड्यूटी जा रहे सिपाही की दर्दनाक मौत, 22 फरवरी को होनी थी शादी, कंधा देते वक्त भावुक हुए SSP

तीन साल में एक बार मिलती है वर्दी

home guards

होमगार्ड (home guards) विभाग अपने अवैतनिक अधिकारियों और स्वयंसेवकों को हर 3 साल में एक बार वर्दी देता है. वर्दी में पैंट-शर्ट के अलावा जूते, कैप व अन्य सामान शामिल रहता है. हालांकि, विभाग से वर्दी मिलने की प्रक्रिया इतनी कठिन है कि ज्यादातर होमगार्ड इंतजार ही करते रह जाते हैं.

दरअसल, होमगार्ड विभाग वर्दी के लिए टेंडर निकालता है. टेंडर में शामिल होने वाली कंपनियां जो कपड़ा व सामान दिखाती हैं, उन सबका कानपुर की लैब से परीक्षण कराया जाता है. टेंडर मिलने पर कंपनियां विभाग को वर्दी की सप्लाई करती हैं. सप्लाई की गई वर्दी की फिर से लैब में जांच कराई जाती है.

Related News
1 of 1,027

फटी वर्दी पहनने से खराब होती थी छवि

कभी-कभी इस प्रक्रिया में इतना वक्त लग जाता है कि वित्तीय वर्ष ही खत्म हो जाता है और होमगार्डों तक वर्दी नहीं पहुंच पाती. वर्दी अगर उन्हें मिल भी जाती है तो उसकी नाप अलग होने या कपड़ा खराब और कटा-फटा होने की समस्याएं सामने आती हैं. ढीली-ढाली या फटी हुई वर्दी पहनने से होमगार्डों की छवि खराब होती है.

होमगार्डों की इस परेशानी को आसान करने के लिए शासन ने वर्दी खरीदने का झंझट ही खत्म कर दिया है. होमगार्ड विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वर्दी खरीदने के लिए होमगार्डों को सीधे बैंक अकाउंट में रुपये भेजे जाएंगे.

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...