कुर्सी के बाद अब सचिन पायलट का कमरा भी छिना, इस नेता को किया गया अलॉट

0 354

राजस्थान में विधानसभा के बजट सत्र का आज से आगाज हो गया है. वहीं डिप्टी सीएम के पद से हटाए जाने के बाद अब सचिन पायलट का विधानसभा में कमरा भी छिन लिया गया है. अब इस कमरे को मुख्य सचेतक महेश जोश को अलॉट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें..खुशखबरी: सब इंस्पेक्टर को मिलेगा थाने का प्रभार, सिपाही बनेंगे हेड कांस्टेबल

वहीं सदन में आज सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बगल में दूसरे नम्बर की सीट के बजाए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बगल वाले सीट में बैठे नजर आए.

महेश जोशी को किया गया आवंटित 

बता दें कि सचिन पायलट के 116 नम्बर कमरे को अब मुख्य सचेतक महेश जोशी को आवंटित कर दिया गया है. इससे पहले जोशी के पास 118 नम्बर कमरा आवंटित था . लेकिन सत्र के आगाज के साथ ही उनका कमरा भी बदल दिया गया है.

दरअसल सियासी संकट के दौरान सचिन पायलट को उनके पद से निष्काषित कर दिया गया था. सियासी संकट के बाद 14 अगस्त बुलाए गए विधानसभा सत्र में सीएम अशोक गहलोत की बगल वाली सीट पर सचिन पायलट की जगह संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल जगह दी गई थी.

बगावत के बाद 127 नंबर की सीट दी गयी

Related News
1 of 617

चूंकि सचिन मंत्री नहीं हैं इस लिए उन्हें 127 नंबर की सीट दी गयी थी, जो कि निर्दलीय विधायक संजय लोढ़ा के बगल में थी. लेकिन अब एक बार फिर पायलट की सीट को बदला गया है.

गौरतलब है कि इन दिनों सचिन ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. पायलट इन दिनों ताबड़तोड़ महापंचायतों को सम्बोधित कर रहे हैं. पायलट ने पहले दौसा में महापंचायत को सम्बोधित किया था. जिसके बाद मंगलवार को पायलट ने भरतपुर के बयाना में महापंचायत को सम्बोधित किया.

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...