योगी ने हेमा मालिनी के दो दिवसीय ‘होली रसौत्सव समारोह’ का किया उदघाटन
मथुरा– उत्तर प्रदेश के मुख्यमँत्री योगी आदित्यनाथ आज ब्रज की होली को मनाने की लिये मथुरा पहुँचे; जहाँ उन्होने मथुरा की सांसद हेमा मालिनी द्वारा आयोजित किये जा रहे दो दिवसीय होली रसौत्सव समारोह का उदघाटन किया।
समारोह मे शिरकत करने आये पदम श्री से सम्मानित पँडित जसराम सहित अन्य कलाकारो का सम्मान किया। जिसके वाद सीएम योगी ने कहा की आज के इस भव्य होली समारोह मे ब्रज की पहचान होली उत्सव से पहले समारोह करने पर हेमा मालिनी को बधाई दी और बोले की ये भगवान कृष्ण की भूमि है। उनके न्रत्य की भुमी है और दुनिया भर मे सभी भगवान कृष्ण के इस क्षेत्र के ऋणी है इसीलिये दुनिया मे ब्रज भूमि अलग पहचान रखती है। जिस भी क्षेत्र मे आप जायेंगे वही आपको भगवान कृष्ण के साथ अपनत्व का रिश्ता मिलता है।
योगी ने कहा की एक बार हम एक जिले मे गये ; जहाँ कर्फ्यू लगा था। ये वही जगह थी ; जहाँ से कृष्ण रुकमणी को लाये तो उस समय भी वहाँ के लोगो ने हमको मथुरा का जानकार बहुत सम्मान दिया। पूरब और पश्चिम को भी जोड़ने मे कृष्ण बड़े सहायक हुए है और राष्ट्रीय एकता के लिये भी कृष्ण सबको बड़े जोड़ने वाले ही रहे है। कृष्ण ही ऐसे भगवन है जो कि युध्दभूमि को भी मित्रभुमी बना सकते है। हमने अभी योजना शुरू की है जिसमे बन सिस्टम बन डिस्ट्रक्ट जिसमे पीली भीत की बाँसुरी को भी जगह दी है।
वही उन्होने मोदी सरकार की तारीफ मे कहा की केंद्र सरकार मे कई तरह के योजना शुरू हुयी है और जिनमे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये केंद्र यूपी मे ही बनाय है और अबकी बजट मे सौ करोड़ रुपय हम ब्रज के लिये ला रहे है। जिसके साथ और बहुत सारा पैसा यहाँ आना है। क्षेत्र मे जनता की इच्छा है की राधे रानी की कृपा से पैसे की कोई कमी नही है और जितने का बजट हमने पेश किया है उतने बजट के रुपय अबकी लखनऊ मे हुयी इन्वेस्टर सम्मिट मे आने के प्रस्ताव हमारे पास मंजूर हो चुके है।
(रिपोर्ट – सुरेश सैनी , मथुरा )