एनजीओ ने ईंट भट्ठों के चंगुल से मुक्त कराए 203 बंधक मजदूर
अलीगढ —अलीगढ थाना अकराबाद इलाके में श्रम विभाग की टीम ने पुलिस प्रशासन की मदद से दो ईंट भट्ठों से 42 परिवार के 203सदस्यों को मुक्त कराया गया है। मजदूरों से बंधक बना कर कार्य करने के साथ मजदूरी भी नही दी जा रही थी ।
एक एनजीओ द्वारा मानव अधिकार आयोग से शिकायत के बाद कार्यवाही हो सकी है । दरअसल दिल्ली में एनजीओ चलाने वाले गौरव नाम के व्यक्ति ने मानव अधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई कि अलीगढ के थाना अकराबाद क्षेत्र में दो भट्टों पर मजदूरों से बंधक बना कर कार्य कराया जा रहा है और मजदूरी भी नही दी जा रही है। इस पर मानव अधिकार आयोग ने जिलाधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिस पर बुधवार को पुलिस,प्रशासन और एनजीओ की संयुक्त टीम ने दो भट्टों पर छापा मार कर 42 परिवार के 203 बंधक मजदूरों को मुक्त कराया है। मुक्त कराये गये मजदूरों को घर गया(बिहार)भेजने की तैयारी कर रहा है। वहीं अलीगढ़ जनपद में साढ़े तीन सौ से अधिक भट्टे पर मजदूर लाने वाले किसी भी ठेकेदार ने श्रम विभाग में कोई भी काउंटर रजिस्ट्रशन नही कराया है।
(रिपोर्ट-पंकज शर्मा ,अलीगढ)