मुड़भेड़ में एक बदमाश को लगी गोली ,बाल – बाल बची पुलिस

0 13

फर्रूखाबाद– फर्रुखाबाद पुलिस भी अब बदमाशों के खिलाफ एक्शन के मूड में आ गयी है। बीती रात फर्रुखाबाद के मेरापुर थाना छेत्र के पिलखना चौराहे पर स्वात टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी तीन बदमाश मोटर साइकिल से आये उनको रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी ।

पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की पुलिस की गोली लगाने से एक बदमाश घायल हो गया । वहीं दो बदमाश रात का फायदा उठाते हुए भाग गए । मुड़भेड़ के दौरान स्वाट टीम का सिपाही सचिन्द्र सिंह घायल हो गया । वहीं स्वात टीम प्रभारी संजय राय को गोली बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी जिससे वह भी बाल बाल बच गए। घायल बदमाश ध्रुव सिंह बहेलिया के पास से एक बन्दूक व लगभग दो किलो चांदी के जेवरात  , ढाई सौ ग्राम सोने के जेवरात बरामद हुए है। बता दें घायल बदमाश ने प्रदेश के कई ज़िलों में लूट की घटनाओ को अंजाम दिया है। गोली से घायल सिपाही और बदमाश को पुलिस इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले गई।

Related News
1 of 1,456

दरअसल स्वाट टीम को देर शाम खबर मिली कि पिलखना के पास दो बदमाश किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं, इस पर इसको स्वाट टीम प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम को देखकर बदमाश बाइक से भागने लगे तो पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर ली। इस पर बीच बदमाशों ने भी मोर्चा संभाल लिया। स्वाट टीम प्रभारी और उसके साथ में मौजूद पुलिस की आमने-सामने बदमाशों से मुठभेड़ हुई। फायरिंग में सिपाही सचेन्द्र सिंह को गोली लगी, एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह वहीं गिर गया। सिपाही के घायल होने से पुलिस अफसरों में खलबली मच गई। पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश ब्रम्हपुरी निवासी धुव सिंह बहेलिया है जबकि उसके साथ शील चंद भागने में सफल रहा। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश के पास से अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह बदमाश फैजाबाद में हुई लूट में शामिल थे, इनके पास से बरामद माल वहीं का हो सकता है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रूखाबाद)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...