एक चिंगारी ने जला डाले 11 मकान, चार दुकान

0 27

बहराइच — गर्मी बढ़ने के साथ ही जिले में अग्निकांड की घटनाएं तेज हो गई हैं। मिहींपुरवा और कोतवाली देहात क्षेत्र में अज्ञात कारणों से उठी चिंगारी से 11 मकान और चार दुकान जलकर राख हो गई।इस अग्निकांड में 15 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

इस मामले में तहसील को सूचना दी गई है। राजस्वकर्मियों ने मुआयना कर रिपोर्ट तहसील को भेजी है। लेकिन मुआवजा नहीं मिल सका है। पीड़ित खुले आसमान तले रहने को मजबूर हैं।दरअसल कोतवाली देहात अंतर्गत मछियाही चौराहे पर चिलवरिया निवासी रामकुमार यादव का होटल स्थापित है।

Related News
1 of 1,456

प्रतिदिन की तरह मंगलवार देर शाम होटलबंद कर वह घर चले गए थे। इसी रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। प्रतिष्ठान धधक उठा। आसपास के लोगों ने आग की लपटें उठती देखीं तो दौड़े। लेकिन तब तक लपटों ने पड़ोसी लालजी वर्मा के होटल, विनोद यादव की किराना व मोहनविश्वकर्मा की सब्जी की दुकान को भी आगोश में ले लिया। चीख पुकार मच गई।

सूचना पाकर दमकल वाहन भी मौके पर पहुंचा। आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग की लपटों पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड में चार लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पीड़ित व्यवसायी साजिश की आशंका जता रहे है। उधर सुजौली थाना अंतर्गत चफरिया गांव निवासी राममिलन के घर में मंगलवार रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। परिवार के लेागों ने भागकर जान बचाई। गांव के लोग दौड़े। लेकिन तब तक आग की लपटों ने पड़ोसी रंगीलाल केमकान को भी आगोश में ले लिया।

पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। अनाज, कपड़ा, बर्तन कुछ भी नहीं बचा। सूचना पाकर थानाध्यक्ष अफसर परवेज, राजस्व निरीक्षक सगीर अहमद, हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचे हैं। उधर विकास खंड शिवपुर अंतर्गत दर्शनपुरवा में लगी आग से सत्रोहन, जगजीवन, दिनेश कुमार, बांकेलाल, राधेश्याम समेत सात लोगों के मकान धू-धू कर जल गए। यहां भी आग लगने की सूचना तहसील को दी गई है। क्षेत्रीय राजस्वकर्मियों ने मुआयना किया है। पीड़ित परिवार खुले आसमान तलेगुजर बसर करने को मजबूरहैं। सभी स्थानों पर हुए अग्निकांड में १५ लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...