तेज रफ्तार कार से टकराकर पलटा टैम्पो, मची चीख-पुकार…
बहराइच – लखनऊ हाईवे पर शनिवार दोपहर में तेज रफ्तार टैम्पो अनियंत्रित होकर सामने आ रही इनोवा कार से टकराकर खड्ड में पलट गया। जिसके चलते किशोरी सहित 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक कूद कर फरार हो गया।
वह नशे की हालत में था। घायलों को पुलिस ने फखरपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद किशोरी को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें..चाइल्ड पोर्नोग्राफी में फंसे BJP नेता की मुश्किलें बढ़ी, लैपटॉप से मिले 320 अश्लील वीडियो…
खड्ड में पलट टैम्पों…
फखरपुर थाने के गजाधरपुर चौराहे के निकट शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे बहराइच जा रहे तेज रफ्तार टैम्पों सामने आ रही कार से टकराकर पुलिया से भिड़ कर खड्ड में पलट गया। टैम्पों के परखच्चे उड़ गये। जिसके चलते वाहन में फंसे यात्रियों में हाहाकार मच गया। लोगों ने दौड़कर घायल लोगों को बाहर निकाला तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
ये लोग हुए घायल…
घायलों कर गजाधरपुर निवासनी 55 वर्षीय बिटाना, कोठारा निवासी 40 वर्षीय फखरूद्दीन, लोखड़ियांन पुरवा निवासी 45 वर्षीय दयानंद , भिलौराबासु निवासी 10 वर्षीय राम आशीष, भिलोराकाजी 35 वर्षीय बिताना देवी, भिलोराकाजी निवासनी 13 वर्षीय सुंदरी पुत्री राम संवारे को फखरपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद सुंदरी देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि सभी 5 गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने बताया की मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें..महिला के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार, गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड, कई हड्डियां टूटी…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(रिपोेर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)