यूपी बोर्डः देवरानी की जगह परीक्षा दे रही थी जेठानी
आजमगढ़– अक्सर आपने देवरानी – जेठानी के झगडों के बारे मेंं सपना होगा, लेकिन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हो रही बोर्ड परीक्षा में एक देवरानी – जेठानी ने अजब सी मिसाल पेश की है।
यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रशासन की तमाम सख्ती के बाद भी नकलचियों व फर्जी परीक्षार्थियों के हौसले कम नहीं हुए है। मंगलवार को आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान आजमगढ़ के तहबतपुर ब्लॉक स्थित जनता इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र से एक फर्जी रूप से परीक्षा दे रही महिला को पकड़ा गया। महिला अपनी देवरानी की जगह पर परीक्षा दे रही थी। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।