जानिए ! मोदी के साथ कौन-कौन आयेगा इन्वेस्टर्स समिट में

0 18

न्यूज डेस्क – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल लखनऊ में आयोजित होने वाले इन्वेटर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। वही देश के शीर्ष उद्योगपतियों की मौजूदगी में पीएम नरेन्द्र मोदी करीब चार घंटे तक लखनऊ में रहेंगे।

Related News
1 of 1,456

उत्तर प्रदेश की राजधानी में कल से होने वाले दो दिनी यूपी इन्वेटर्स समिट को एक बड़े गेम चेंजर के रूप में देखा जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में बड़ा निवेश होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल इन्वेटर्स मीट का उद्घाटन करेंगे। देश के बड़े उद्योगपतियों की मौजूदगी में कल पीएम मोदी करीब चार घंट तक लखनऊ में मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री कल सुबह करीब 9.00 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद सुबह 9.30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेटर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान उद्घाटन के मौके पर राज्यपाल राम नाईक भी शामिल रहेंगे। इसका सत्र दोपहर 12 बजे तक चलेगा।

दोपहर 12.40 बजे प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल से रवाना हो जाएंगे। वहीं 22 फरवरी को शाम 4.30 से 5.30 बजे तक आयोजित होने वाले समापन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मौजूद रहेंगे। वही केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और राज्यपाल राम नाईक इस सत्र के विशिष्ट अतिथि होंगे। उद्घाटन और समापन के मौके पर मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...