इन्वेस्टर समिट को लेकर परिवहन निगम ने बदला रूट, जानें कहाँ से गुजरेंगी बसें..
लखनऊ– राजधानी में 21 एवं 22 फरवरी, 2018 को आयोजित होने वाले मेगा इवेंट ‘‘इन्वेस्टर समिट’’ के दृष्टिगत बसों की संचालन व्यवस्था बदली रहेगी। जनसम्पर्क अधिकारी अनवर अन्जार ने बताया कि दिनांक 21 एवं 22 फरवरी, 2018 को लखनऊ में
आयोजित ‘‘उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018’’ कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री सहित लगभग 02 दर्जन केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार एवं पूरे भारत वर्ष के सर्वोच्च एवं प्रमुख उद्योगपति सम्मिलित हो रहे है। यह कार्यक्रम उपरोक्त दिवसों में इन्दिरा गाॅधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर, लखनऊ में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। ऐसी स्थिति में शहीद पथ एवं लोहिया पथ पर वी0वी0आई0पी0 मूवमेन्ट अत्यधिक रहने के फलस्वरूप लखनऊ से फैजाबाद, सुल्तानपुर, कानपुर व रायबरेली मार्ग अधिक प्रभावित होगें।
21 एवं 22 फरवरी को कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को जुनाबगंज मोड़, थाना-बन्थरा, सरोजनीनगर, कानपुर रोड, अमौसी एयरपोर्ट शहीद पथ की ओर नहीं आ सकेगें, बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज/गोसाईगंज/कटी बगिया, मोहान रोड/बुद्धेश्वर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें। शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से शहीद पथ होते हुए इन्दिरागाॅधी प्रतिष्ठान कमता शहीद पथ गोमतीनगर की ओर नहीं जा सकेगें। बुद्धेश्वर चैराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चैराहे की ओर नहीं आ सकेगें बल्कि यह वाहन तिकोनिया तिराहा (बुद्धेश्वर चैराहा) से मोहान रोड/कटी बगिया होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पी0जी0आई लखनऊ की ओर नहीं आ सकेगें बल्कि यह वाहन जुनाबगंज, कटी बगिया मोहान रोड या गोसाईगंज हैदरगढ़ होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें। सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल की ओर नहीं जा सकेगें बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटी बगिया होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें। कमता शहीद पथ तिराहा फैजाबाद रोड से भारी वाहन शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि यह वाहन बाराबंकी राम सनेही घाट से वाया हैदरगढ़ गोसाईगंज, मोहनलालगंज होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें।
फैजाबाद/बाराबंकी से आने वाले भारी वाहन कमता शहीदपथ, लखनऊ की ओर नहीं आ सकेगें बल्कि यह वाहन 10वीं वाहिनी पी0ए0सी0 बाराबंकी तिराहे कुर्सी रोड, देवाॅ तिराहा, इटौजा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें। बाराबंकी कुर्सी रोड तिराहे से टेढ़ी पुलिया लखनऊ की शहर की ओर भारी वाहन नहीं आ सकेगें बल्कि यह वाहन महोना, इटौजा, या देवा रोड, 10वीं वाहिनी पी0ए0सी0 तिराहा से रामसनेही घाट बाराबंकी होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें। सीतापुर रोड से आने वाले भारी वाहन मड़ियाॅव से लखनऊ शहर व रिंग रोड की ओर नहीं आ सकेगें, बल्कि यह वाहन इटौजा, कुर्सी रोड बाराबंकी होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
सीतापुर रोड/हरदोई रोड की ओर आने वाले भारी वाहन आई0आई0एम0 भिटौली तिराहा से लखनऊ शहर एवं रिंग रोड की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि यह वाहन दुबग्गा, मोहान रोड, इटौजा, कुर्सी रोड देवा, बाराबंकी होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें। हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन दुबग्गा पेट्रोल पम्प तिराहा से लखनऊ शहर की ओर नहीं आ सकेगें बल्कि यह वाहन बुद्धेश्वर मोहान रोड, कटी बगिया या टैम्पो स्टैण्ड बाईपास तिराहे से, आई0आई0एम0 भिटौली तिराहा से बाएं इटौजा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।