रोटोमैक पेन मालिक कोठारी को CBI ने किया गिरफ्तार

0 24

कानपुर — पंजाब नैशनल बैंक में फर्जीवाड़े की खबरों से देश में सनसनी मची हुई है। इसी बीच रोटोमैक कलम बनाने वाली कंपनी ग्लोबल प्राइवेट लि. के मालिक विक्रम कोठारी से जुड़ा एक घपला सामने आ गया। कोठरी बैंकों का 800 करोड़ रुपये लेकर देश छोड़ चुके हैं।

Related News
1 of 296

हालांकि, वह अभी सीबीआई की हिरासत में हैं। साथ ही, प्रवर्तन निदेशालय ने भी पीएमएलए के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर रोटोमैक ग्लोबल, उसके डायरेक्टरों-विक्रम कोठारी, साधना कोठारी, राहुल कोठारी और अज्ञात बैंक अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस शिकायत में आरोप लगाया गया था कि साजिशकर्ताओं ने 2919 करोड़ रुपये देने वाले सात बैंकों को धोखा दिया। 

उन्होंने बताया कि रोटोमैक को कुल 3695 करोड़ रुपये देना है। डायमंड कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के बाद रोटोमैक कंपनी के मालिक कोठारी बैंकों को करोड़ोंं का चूना लगाने के मामले में सुर्खियों में हैं। रविवार को वह कानपुर के एक वैवाहिक समारोह में नजर आए थे। 

रात एक बजे ही सीबीआई टीम विक्रम कोठारी के तिलक नगर स्थित घर पहुंची। रात में लगभग 1 बजे विक्रम कोठारी का घर खंगाला गया। पुलिस ने उनके घर में मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की। इस बीच सीबीआई ने कोठारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कानपुर निवासी विक्रम कोठारी पर आरोप है कि उन्होंने इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समेत कई सरकारी बैंकों से लोन लिया। लोन लेने के साल बाद उन्होंने ना तो मूलधन चुकाया और ना ही उस पर बना ब्याज बैंक को दिया। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...