लेडी सिंघम लिपि सिंह का प्रमोशन, इन 4 IPS अफसरों का भी कद बढ़ा
प्रदेश सरकार ने कई आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया है. सरकार के गृह विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक चर्चित लिपि सिंह समेत 5 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है.
ये भी पढ़ें..यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, अब इतने IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर
5 आईपीएस अफसरों को मिला प्रमोशन
मंगलवार को जिन 5 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है उनमें नीतीश कुमार के बेहद करीबी और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की तेजत आईपीएस बेटी लिपि सिंह भी शामिल हैं.
बिहार में इसी साल अक्टूबर में चुनाव आयोग द्वारा मुंगेर एसपी के पद से लिपि सिंह को हटा दिया गया था, जिसके बाद से ही वो वेटिंग फॉर पोस्टिंग थीं. पिछले दिनों बिहार सरकार ने उन्हें सहरसा जिले का एसपी बना दिया और मंगलवार को उन्हें पदोन्नति भी मिल गई.
चुनाव के दौरान चर्चा में आई थी लिपि सिंह
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने मुंगेर में हुए पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प के बाद लिपि सिंह को पुलिस अधीक्षक के पद से हटा दिया था.
दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई थी जिसमें फायरिंग की घटना में एक युवक की मौत हो गई थी. इस घटना से आक्रोशित लोग लगातार लिपि सिंह को मुंगेर एसपी के पद से हटाने की मांग कर रहे थे.
इन अधिकारियों का बढ़ा कद
बता दें कि लिपि सिंह 2016 बैच की आईपीएस अफसर हैं. लिपि के साथ-साथ 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी गौरव मंगला को 2018 से, 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी और फिर हृदय कांत को जनवरी 2019 से, 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक मिश्रा को जनवरी 2020 के प्रभाव से पदोन्नति मिली है.
ये भी पढ़ें..खुशखबरीः पुलिस कांस्टेबल के 7000 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की तारीख़…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )