मंत्री स्वाति सिंह ने की महिला स्वयं सहायता समूहों की सराहना

0 39

लखनऊ — महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्य काफी सराहनीय हैं। इसी को देखते हुए सरकार भी महिला समूहों का हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत है। यह बात राजधानी में प्रदेश की मंत्री स्वाति सिंह ने कही। 

 

Related News
1 of 1,456

वह रविवार को सरोजनीनगर ब्लॉक के सांसद आदर्श ग्राम बेंती में एनआरएलएम योजना के तहत स्टार्टिंग किट वितरण समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार गरीबों को छ्त देने के साथ ही महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कृतसंकल्प है। इस मौके पर मंत्री स्वाति ने बेंती कलस्टर के 49 स्वयं सहायता समूहों को स्टार्टिंग किट के बक्से और 11 स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फण्ड के रूप में 15-15 हजार रुपए की कुल 1लाख 65 हजार के चेक प्रदान किए। इसके अलावा उन्होंने प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत 5 लाभार्थियों को नव निर्मित गृह प्रवेश हेतु ताला चाभी वितरित की।

मंत्री स्वाति ने बताया कि समूहों की महिलाओं के स्वास्थ परीक्षण के लिए जल्द ही कैम्प लगाया जाएगा और पेट्रोलियम विभाग की ओर से एलपीजी पंचायत का आयोजन कर उज्ज्वला योजना से छूटे लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में श्रम रोजगार उपायुक्त सतीश मिश्र, खंड विकास अधिकारी मुनेश चंद्र, ब्लॉक प्रमुख निशा यादव, ग्राम प्रधान विकास साहू, पूर्व प्रधान पति गिरीश तिवारी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह सहित तमाम अन्य लोग भी मौजूद रहे।

(रिपोर्ट – अंशुमान दुबे , लखनऊ )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...