अब नहीं तो कब बनेगा राम मंदिर -महंत नृत्य गोपाल दास
मथुरा-राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया. उत्तर प्रदेश के मथुरा में पहुंचे महंत से जब मीडिया ने राम मंदिर निर्माण के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार है, ऐसे में अब
मंदिर नहीं बनेगा तो कब बनेगा.साथ ही उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि पर पहले भी मंदिर था, आज भी है और आगे भी मंदिर ही रहेगा.
बता दें कि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास गोकुल के रमणरेती आश्रम गुरु शरणानंद महाराज के 87वें वार्षिक गोपाल जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. राममंदिर को लेकर होने वाली बयानबाजी पर महंत ने कहा कि ये लोग अखबारों में अपना नाम छपवाने के लिए इधर-उधर की बातें करते हैं. अब तो मोदी के रहते हुए केवल मंदिर ही बनाया जाएगा और कोई दूसरा विकल्प नहीं है. रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष ने कहा कि किसी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. हम लोग कुछ गलत काम नहीं कर रहे हैं. हमारा केवल एक ही लक्ष्य है, राम मंदिर का भव्य निर्माण. महंत न कहा कि योगी और मोदी के कार्यकाल में अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण होगा. मुस्लिम पक्ष के विरोध के सवाल पर नृत्यगोपाल दास ने कहा कि हमेशा से ही दो पक्ष रहे हैं, जो शिया मुसलमान हैं वो मंदिर के पक्ष में है. जबकि सुन्नी इसके विरोध में है. सुन्नी राम मंदिर का विरोध करते रहें, हम शियाओं को धन्यवाद देते हैं कि मंदिर के पक्ष में आ गए हैं.