कोरोना के कारण फीका रहेगा New Year का जश्न, लगा नाइट कर्फ्यू…

0 80

देश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश में नए साल (New Year) का जश्न भी फीका रहेगा। दिल्ली, मुंबई समेत कई बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें..महिला के साथ गंदा काम कर रहा था युवक, दी ऐसी सजा जिंदगीभर रहेगा याद…

कोरोना के नए  स्ट्रेन को लेकर हुआ फैसला…

कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी (New Year) को नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। दोनों ही दिन रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक यह कर्फ्यू जारी रहेगा। इस दौरान सार्वजनिक जगहों पर पांच लोगों से अधिक के जुटने पर रोक होगी और सार्वजनिक जगहों पर नए साल का (New Year) जश्न नहीं मनाया जा सकेगा।

मुंबई में भी नाइट कर्फ्यू लागू

दिल्ली की तरह ही मुंबई में भी नाइट कर्फ्यू लागू है। यहां धारा 144 भी लागू कर दी गई है। इस वजह से यहां नए साल की रौनक नहीं दिखाई देगी। बार, रेस्टोरेंट, बीच समेत किसी भी स्थान पर भीड़ नहीं दिखाई देगी। 31 दिसंबर की रात को महानगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि कोई भी कोविड नियमों को तोड़ने की हिमाकत न करे।

Related News
1 of 1,066

 नए साल पर दिल्ली में लगा नाइट कर्फ्यू

इसी तरह कोलकाता हाईकोर्ट ने भी सरकार को कोलकाता में 31 दिसंबर और नव वर्ष पर भीड़ को नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं। भीड़ को रोकने के लिए यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

इन प्रदेश में सख्त नहीं नियम लागू…

राजस्थान, महाराष्‍ट्‍, मध्यप्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों में किसी भी तरह के बड़े आयोजनों को अनुमति नहीं दी है। यहां भी नए वर्ष का स्वागत धूमधाम से नहीं किया जाएगा। हालांकि शिमला, मनाली समेत हिमाचल के कई पर्यटन स्थलों पर हमेशा की तरह इस वर्ष बड़ी संख्या में लोग नए साल के स्वागत के लिए आए हैं।

ये भी पढ़ें..दो महिलाओं में चल रहे थे लात घूंसे, बीच सड़क ‘कुत्ते’ ने की ऐसी हरकत ‘निर्वस्त्र’ हुई महिला, Video वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...