आतंकवाद को खत्म करने के लिए ईरान के साथ खड़ा हुआ भारत
न्यूज डेस्क — भारत के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी आज दिल्ली में हैं. जहां सबसे पहले वो राष्ट्रपति भवन गए. यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया. जिसके बाद रूहानी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
राजधानी में आज दोनों देशों के नेताओं के बीच वार्ता हुई. हैदराबाद हाउस में राष्ट्रपति रूहानी और पीएम मोदी की मौजूदगी में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हुई. इस बैठक में दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. इनमें डबल टैक्सेशन, कृषि समेत कई क्षेत्रों जुड़े मसौदा पर समझौते हुए हैं.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति रूहानी की भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच रिश्तों में मजबूती आएगी. पीएम ने ये भी कहा कि आतंकवाद और उग्रवाद रोकने में दोनों देश साथ हैं. इससे पहले राष्ट्रपति भवन के बाद रूहानी राजघाट पहुंचे. यहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. रूहानी ने इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की.