नए साल के पहले दिन ‘ताज’ के दीदार नहीं करेंगे पर्यटक, जानें वजह…

0 105

नये साल पर ताज (‘Taj Mahal’ ) के दीदार करने वालों के लिए बुरी खबर है. नए साल के पहले दिन पर्यटक को ताजमहल देखने को नहीं मिलेगा. दरअसल इस बार नव वर्ष का पहला दिन शुक्रवार को पड़ रहा है. शुक्रवार को ताज बंद रहता है ऐसे में सिर्फ नमाजियों को अनुमति रहती है. यहां हर साल नए वर्ष के पहले दिन बड़ी संख्या में देश विदेश से पर्यटक आते हैं.

ये भी पढ़ें..विकास वैभव समेत 10 IPS अफसरों को मिलेगा IG व ADG रैंक में प्रमोशन

दूर से करना पड़गा जांच का दीदार…

बता दें कि करोना काल में धार्मिक स्थलों पर आगरा में अभी भी अभी रोक है. ऐसे में 1 जनवरी 2021 को ताजमहल (‘Taj Mahal’ ) का गेट बंद रहेगा और दूर-दूर से जो लोग ताज के भीतर साल के पहले दिन का स्वागत करने आना चाहते थे, उन्हें अब दूर से ही ताज का दीदार करना पड़ेगा.

हालांकि आगरा के अन्य स्मारक आगरा फोर्ट सिकंदरा शुक्रवार को भी खुले रहते हैं. यहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रहेगी. ताजमहल (‘Taj Mahal’ ) के दीदार की हसरत पूरी करने के लिए पर्यटकों को महताब बाग, आगरा किले के सामने जाना होगा. साल के पहले दिन ही शुक्रवार है और ताजमहल बंद रहेगा, ऐसे महताब बाग में भारी भीड़ होगी.

Related News
1 of 853

महताब बाग से देख सकेंगे ताजमहल को

नव वर्ष की खुशियां मनाने की इच्छा रखने वाले लोग महताब बाग ही जाएंगे. महताब बाग से ताज महल साफ-साफ दिखता है और यहां आकर के लोग ताज महल की यादें सहेज सकेंगे. महताब बाग से ताजमहल की चारों मीनारें एक साथ नजर आती हैं.

ये भी पढ़ें..दो महिलाओं में चल रहे थे लात घूंसे, बीच सड़क ‘कुत्ते’ ने की ऐसी हरकत ‘निर्वस्त्र’ हुई महिला, Video वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...