बड़ी लापरवाहीः प्रथम के बजाय द्वितीय प्रश्नपत्र का कर दिया वितरण

0 15

बहराइच — उत्तर प्रदेश के बहराइच में स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है।यहां बरदहा गांव में स्थित एक इंटर कॉलेज में इंटर की परीक्षा दे रहे छात्रों को शिक्षकों ने भौतिक विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र के बजाए द्वितीय प्रश्न पत्र बांट दिया।

इतना ही नहीं छात्रों ने नाम व रोल नंबर भर भी दिया। तब शिक्षकों को जानकारी हुई। इस पर सभी छात्रों से प्रश्न पत्र लिया गया। जिससे छात्रों को आधे से अधिक घंटे का नुकसान हुआ।वहीं नाराज छात्रों ने विद्यालय के शिक्षकों के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।उधर केंद्र व्यवस्थापक ने शिक्षकों पर शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए डीआईओएसको पत्र भेजा है।

बता दें कि नानपारा तहसील अंतर्गत बरदहा कला गांव में जामिया रिजविया अनवारुल मुस्तफा इंटर कॉलेज स्थित है। इस इंटर कॉलेज में मां पार्वती देवी बरदहा, पंडित त्रिवेणी प्रसाद शुक्ल इंटर कॉलेज मटेराकला समेत चार विद्यालयों के छात्रों का सेंटर आया है। गुरुवार को द्वितीय पॉली में इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान के प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा थी। छात्र अपने-अपने रूम में बैठ गए। लेकिन शिक्षकों ने प्रथम प्रश्न पत्र के बजाए द्वितीय प्रश्न पत्र का पेपर वितरित कर दिया। 

Related News
1 of 1,456

छात्रों ने अभिलेख भी कॉपी में भर दिया। इस दौरान कुछ छात्रों ने द्वितीय प्रश्न पत्र बांटे जाने की बात कही। तब शिक्षकों ने देखा तो उन्हें गलती का एहसास हुआ। इस पर सभी ने छात्रों से वापस पेपर लिया। इसके बाद पहला प्रश्न पत्र वितरित किया। इससे आधे से अधिक घंटे का समय छात्रों का निकल गया।वहीं नाराज छात्रों ने शुक्रवार को विद्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि शिक्षकों की लापरवाही से छात्र परेशान हो रहे हैं।

प्रदर्शन के दौरान प्रफुल्लचंद, शिवम मिश्रा, राहुल मौर्य, राजितराम, लखराज, सुशील, सूरज, शुभम, अमन समेत अन्य मौजूद रहे। इस मामले में इंटर कालेज के केंद्र व्यवस्थापक भूपेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिक्षिकों की लापरवाही से ऐसा हुआ है। रिपोर्ट डीआईओएस को रिपोर्ट भेज रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

(रिपोेर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...