51 जोड़े पवित्र बंधन में बधने के बाद उपहार में पाएंगे इज्जतघर

0 28

>औरैया– मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम श्री श्रीकांत मिश्रा की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 18 फरवरी को औरैया शहर में स्थित भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज में 51 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे।

Related News
1 of 1,456

51 जोड़ों में से औरैया के तीन, भाग्यनगर के 12, अजीतमल के चार, सहार के 15, बिधूना के नौ, एरवाकटरा का एक और अछल्दा के सात जोड़े शामिल है। इसका उद्घाटन जनपद के प्रभारी मंत्री श्री धर्म सिंह सैनी द्वारा किया जाएगा साथ ही उनके द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। डीएम ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि वह इस मौके पर एंबुलेंस व डॉक्टर की टीम की व्यवस्था रखें। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि संपूर्ण कार्यक्रम की वीडियो और फोटोग्राफी भी कराई जाए। साथ ही उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं साफ सफाई की उचित व्यवस्था रखना सुनिश्चित करें। 

जिला प्रशासन की ओर से सभी विवाहित जोड़ों को एक-एक इज्जत घर भी उपहार के रूप में दिया जाएगा। जिला अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने ब्लॉक से संबंधित सभी जोड़ों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से नाश्ते और खाने पीने की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि शादियों का आयोजन ढोल नगाड़े का बैंड बाजा के साथ धूमधाम तरीके से किया जाये। वही इस मौके पर सीडीओ और एडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहें।

(रिपोर्ट-वरुण गुप्ता,औरैया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...