कोरोना अपडेटः पिछले 24 घंटें में 24 हजार नए मामले आए सामने

0 49

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 24,010 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 99,56,557 हो गई। इसी दौरान देश में 355 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,44,451 हो गई।

ये भी पढ़ें..शर्मनाक: सरकारी टीचर मासूम बच्चियों को पोर्न दिखाकर करता था बलात्कार, ऐसे खुला राज…

दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को ये जानकारी देते हुए बताया कि देश में अब तक कुल 94,89,740 कोरोना मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं । जिनमें पिछले 24 घंटों में 33,291 रिकवरी भी शामिल है। रिकवरी रेट 95.21 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।

corona

करीब 12 लाख नमूनें भेजे गए

Related News
1 of 1,065

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, बुधवार को देश में 11,58,960 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या 15,78,05,240 हो गई।

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य

महाराष्ट्र अभी भी सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक 18,80,893 मामले दर्ज हो चुके हैं। देश में दर्ज होने वाले कुल मामलों के 70 फीसदी दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं जिनमें केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और मध्यप्रदेश शामिल है।

ये भी पढ़ें..तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...