सीएम अशोक गहलोत ने मंत्रियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी…
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सरकार के 2 साल पूरे होने पर अपने सभी मंत्रियों को जिलों में सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके लिए दो-दो मंत्रियों के 11 ग्रुप बनाए गए हैं. हर ग्रुप को 3 जिलों की जिम्मेदारी दी गई है, जहां पर मंत्री सरकार की उपलब्धियों बताने के साथ ही कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे.
ये भी पढ़ें..तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
अधिकारियों से फीडबैक भी लेंगे सीएम
यही नहीं सीएम गहलोत जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक कर फीडबैक भी लेंगे. इसके लिए मंत्रियों को 19 और 20 दिसंबर को प्रभार वाले जिलों में जाने के निर्देश दिए गए हैं. मंत्रीमंडल सचिवालय की ओर से आदेश जारी किए गए है.
इन मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी…
- — शांति धारीवाल और प्रमोद भाया को कोटा, बारां और झालावाड़,—हरिश चौधरी और सुखराम विश्नोई, जैसलमेर, बाड़मेर और जालौर,
- —उदयलाल आंजना और प्रताप सिंह खाचरियावास को उदयपुर, राजसमंद और चित्तौड़गढ़.
- -मंत्री बीडी कल्ला और गोविदं सिंह डोटासरा को बीकानेर, गंगानगर और हनुमानगढ़.
- –सालेह मोहम्मद और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी को जोधपुर, पाली, सिरोही.
- –राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया और राजेंद्र सिंह यादव को डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़.
- — राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी और सुभाष गर्ग को सीकर, चूरू और झुंझुंनू जिले के दौरे की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- –परसादी लाल और टीकाराम जूली को जयपुर, अलवर और दौसा.
- —लालचंद कटारिया और रघु शर्मा को अजमेर, भीलवाड़ा और नागौर.
- –मुख्य सचेतक महेश जोशी और राज्य मंत्री अशोक चांदना को टोंक, सवाई माधोपुर और बूंदी.
- –राज्यमंत्री ममता भूपेश और भजनलाल जाटव को भरतपुर, धौलपुर और करौली.
कोविड-19 की स्थिति की करेंगे समीक्षा
बता दें कि जिलों के दौरे के दौरान पांच बिंदुओं को लेकर जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें जिला अधिकारियों के साथ बैठक, सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा, कोविड 19 की स्थिति की समीक्षा, जिला स्तर पर बुकलेट जारी करना और जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
17 दिसंबर को पूरा हो रहा दूसरा कार्यकाल…
गौरतलब है कि गहलोत सरकार के 17 दिसंबर को 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. सरकार की दूसरी सालगिरह पर लोक कल्याणकारी योजनाओं से आम आदमी को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की है. जवाबदेही और संवेदनशील प्रशासन से आम आदमी को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की है.
SSP ने थानेदारों को दी चेतावनी, कहा- नहीं सुधरे तो छीन लूंगा कुर्सी…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )