मोदी लहर खत्म, राहुल में नेतृत्व की क्षमता: संजय राउत

0 14

मुंबई :गुजरात चुनाव की तिथियों के ऐलान के ठीक बाद शिवसेना सांसद संजय राउत और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेवा के अध्यक्ष राज ठाकरे दोनों ने ही बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राज ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद विपक्षी दल मजबूत बनेंगे और संजय राउत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी लहर अब खत्म हो चुकी है और राहुल में नेतृत्व की क्षमता है। संजय राउत ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि मतदाता किसाी को भी पप्पू बना सकते हैं। 

Related News
1 of 617

ठाकरे ने कहा, मैं मानता हूं कि विपक्ष थोड़ा कमजोर हुआ है लेकिन गुजरात चुनाव के बाद यह मजबूत होगा। विपक्ष में बदलाव दिखाई देगा। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, मुझे हैरानी हो रही है कि प्रधानमंत्री समेत इतने मंत्री केवल एक राज्य में इतनी रैलियां क्यों कर रहे हैं? भले ही यह प्रधानमंत्री का गृह राज्य है, लेकिन यह अच्छा नहीं लगता कि देश का प्रमुख एक राज्य के लिए चुनाव प्रचार कर रहा है। ठाकरे ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी के बाद और नोट छपवाए और बीजेपी को इससे फायदा हुआ। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...