वैलेंटाइन डे पर कहीं दौड़ाए तो कहीं पीटे गए प्रेमी जोड़े
न्यूज़ डेस्क– बुधवार को एक तरफ जहां कई जगहों पर युवाओं में वेलेंटाइन डे को सेलिब्रेट कर रहे थे तो कई संगठन लाठी-डंडों के साथ इसके विरोध में सड़कों पर रहे । देश के कई हिस्सों में बजरंग दल, भारत हिन्दू फ्रन्ट और दूसरे दक्षिणपंथी संगठन ने वेलेंटाइन डे का विरोध किया ।
चेन्नई में भारत हिंदू फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने वेलेंटाइन डे के विरोध में कुत्तों की शादी कराई। वहीं हैदराबाद में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर, पोस्टर्स और पुतले जलाकर अपना विरोध जताया है। अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर बैठे प्रेमी जोड़ों के साथ मारपीट की भी खबरें हैं। नागपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया और कहा कि सड़क पर उन्हें कोई लड़का-लड़की साथ में दिखाई देंगे तो उनकी शादी करवा दी जाएगी।
बजरंग दल के सदस्य मंगलवार को हैदराबाद के अलग-अलग पबों में पहुंचे थे और वहां उन्होंने पब मालिकों को ज्ञापन देते हुए ये चेतावनी दी कि वैलेंटाइन डे पर किसी भी तरह का कोई विशेष आयोजन नहीं करें। महाराष्ट्र से लेकर हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्नई सहित कई राज्यों में विरोध रैली निकाली। बजरंग दल ने इसे ‘इशारा रैली’ का नाम दिया ।