पंजाब नेशनल बैंक में पकड़ा गया 11 हजार करोड़ का फर्जीवाड़ा

0 21

न्यूज डेस्क — सरकार द्वारा संचालित व देश की दूसरी सबसे बड़ी बैंक पंजाब नेशनल बैंक की एक मुंबई स्थित ब्रांच में कई फ्रॉड ट्रांजैक्शन्स का पता चला है। शेयर बाजार को दी गई सूचना के मुताबिक ब्रांच में कुल 11,360 करोड़ रुपये के फ्रॉड ट्रांजैक्शन्स को अंजाम दिया गया है।

यह रकम मुंबई की एक ब्रांच से जालसाजी के जरिए अनधिकृत ट्रांजेक्शन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इन ट्रांजेक्शन से कुछ चुनिंदा अकाउंट होल्डर को फायदा पहुंचाया जा रहा था। बैंक तरफ से इस बारे में बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को इसकी जानकारी दे दी गई है। इस फर्जीवाड़े का असर कुछ दूसरे बैंकों पर भी देखने को मिल सकता है।

Related News
1 of 296

बैंक द्वारा इन फ्रॉड ट्रांजैक्शन्स की बात जाहिर करने के बाद सुबह शेयर बाजार पर बैंक के शेयरों में 8 फीसदी की जोरदार गिरावट देखने को मिली। सुबह 10 बजे पंजाब नेशनल बैंक के शेयर 4.1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करते देखे गए थे। वहीं शुरुआती कारोबार में बैंक के शेयर 5.7 फीसदी तक कमजोर कारोबार कर रहे थे।पीएनबी में फ्रॉड और अनधिकृत ट्रांजेक्शन की खबर सामने आने के बाद पीएनबी के शेयर में सुबह करीब 11.48 बजे बीएसई पर स्टॉक 7.82 फीसदी टूटकर 149 रुपए के निचले स्तर पर आ गया। हालांकि शेयर में बाद में कुछ रिकवरी देखी गई।

गौरतलब है कि पीएनबी पहले से ही इस तरह के फर्जीवाड़े की जांच कर रहा है। पिछले सप्ताह सीबीआई ने कहा था कि उसने पीएनबी की शिकायत पर अरबपति जूलर नीरव मोदी के खिलाफ जांच शुरू की है। दरअसल, पीएनबी ने जूलर और कुछ अन्य पर 4.4 करोड़ डॉलर के फर्जीवाड़े की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यह पता नहीं चल पाया है कि मौजूदा खुलासा इसी मामले से जुड़ा है या इससे अलग है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...