भारत बंद का कई राज्यों में असर, प्रदर्शनकारियों ने रोकी बस और ट्रेनें…
देश में कृषि कानून के खिलाफ मंगलवार को किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का कई राज्यों मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. किसान पिछले कई दिनों से कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच किसान और सरकार के बीच पांच बैठकें हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला है.
ये भी पढ़ें..मंडप में पति को छोड़ 21 साल की दुल्हन ने ससूर से की शादी, वजह जान आप भी रह जाएंगे दंग…
बता दें कि भारत बंद आज सुबह 8 बजे से शाम चल चलेगा प्रदर्शन. किसान 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक देशभर में चक्काजाम करेंगे. हालांकि, एंबुलेंस समेत कई इमरजेंसी सर्विसेज़ को बंद से राहत दी गई है.
दिल्ली की कई सीमाएं बंद
कई राज्यों में भारत बंद का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली की कई सीमाएं बंद हैं. सख्त सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं. बिहार व उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बसें और ट्रेन रोकी गईं हैं. छत्तीसगढ़ के रायपुर में दुकानें बंद कराई गईं. पंजाब के मोहाली में टोल गेट बंद किया गया.
पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. जहानाबाद में पलामू एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया. जहानाबाद में पलामू एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया. इसके अलावा राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात में बंद का आंशिक असर देखने को मिल रहा है.
सीएम केजरीवाल को किया गया नजरबंद….
इस बीच आम आदमी पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया है. AAP का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर में ही नजरबंद कर दिया गया है. बीते दिन जब से अरविंद केजरीवाल सिंधु बॉर्डर से वापस आए हैं, तभी से घर के बाहर नजरबंद के हालात बनाए हुए हैं.
आम आदमी पार्टी का कहना है कि घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अब बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. इसकी वजह से दिल्ली सीएम की सभी बैठकें रद्द हो गई हैं.
ये भी पढ़ें..प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा को कोहली ने उल्टा लटकाया ! तस्वीरें हुई वायरल…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )