वन वे में घुसे युवक को ट्रैफिक सिपाही ने जड़ा थप्पड़, जानें फिर क्या हुआ ?
लखनऊ — राजधानी में ट्रैफिक नियम तोड़ कर वन वे से भाग रहे एक युवक को पुलिसकर्मी ने रोक लिया और उसको थप्पड़ मार दिया। इस संबंध में एएसपी ट्रैफिक रविशंकर निम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया और इस मामले में सीओ को जांच कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए।
दरअसल हजरतगंज चौराहे पर सिविल हॉस्पिटल की तरफ से आने पर एकल दिशा मार्ग है। इस मार्ग पर वैसे तो वाहनों का एक दिशा से आने पर प्रतिबंध है, लेकिन यहां अक्सर वाहन निकलते दिखाई देते हैं। मंगलवार सुबह भी यहां एक बाइक सवार युवक इस रास्ते से आ रहा था। तभी ट्रैफिक सिपाही ने उसको रोक लिया। इस दौरान वह बाइक भागते हुए निकल रहा था तभी आगे खड़े होमगार्ड ने उसे रोक लिया। तभी हरी बत्ती सिग्नल मिलते ही यातायात चल पड़ा और अचानक जाम की स्थिति बन गई। इस पर सिपाही ने युवक एक दो थप्पड़ जड़ दिए और कहा कि तुम्हारे जैसे लोगों की वजह से ही यातायात जाम लगता है।
इस घटना का वीडियो बनाकर एक युवक ने जब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद एएसपी ट्रैफिक ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि सिपाही की कोई गलती नहीं थी और वह युवक को यातायात का पाठ पढ़ा रहा था। हालांकि इस मामले में एसपी ट्रैफिक मामले की रिपोर्ट मांगी है और सिपाही प्रेम नाथ मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया गया।