एलएलबी छात्र की हत्या के विरोध में छात्रों का उपद्रव, फूंकी बस

0 42

इलाहाबाद–  इलाहाबाद में एलएलबी के छात्र की मौत के बाद महौल शांत होने का नाम नही ले रहा। जिसको लेकर छात्रो का विरोध प्रदर्शन उग्र रूप लेने लगा है। गुस्साये छात्रो ने इलाहाबाद में एक बस में आग लगा दी ।

दरअसल इलाहाबाद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में रेस्टोरेंट में खाने के विवाद को लेकर शुक्रवार रात कुछ दबंगो ने एलएलबी के छात्र के साथ जमकर मारपीट की। जिससे छात्र की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले 4 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें से वेटर मुन्ना सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया।

Related News
1 of 1,456

छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश डीजीपी मुख्यालय ने इलाहाबाद एसएसपी से रिपोर्ट मांगी जिस पर एसएसपी आकाश कुल्हरि ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एक अन्य अभियुक्त विजय शंकर सिंह है, जो गाजीपुर में टीटीई है। उधर पुलिस ने हत्या में शामिल दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जबकि मुख्य आरोपी विजय शंकर सिंह फरार चल रहा है। पुलिस ने घटना में शामिल लग्जरी गाड़ी के ड्राइवर मुन्ना सिंह चौहान को फैजाबाद के पास से गिरफ्तार कर लिया है इस मामले में कटरा चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। छात्रो ने डीएम आवास का घेराव करने के बाद वहां से निकले लोगों ने बैंक रोड चौराहा पर सिटी बस में आग लगा दी। जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण होने पर एसएसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

 

बता दें कि इस मामले में अभी तक मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।  जिसको लेकर समाजवादी छात्रसभा और आईसा के छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एसएसपी आफिस तक जुलूस निकाला और साथ ही एसएसपी दफ्तर का घेराव कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उधर मामले में एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया। 

दलित छात्र की हत्या पर मायावती की प्रतिक्रिया

बसपा सुप्रीमो मायावती तीखे तेवर में हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर व्यापक रणनीति तैयार की है। आज दोपहर करीब तीन बजे बसपा प्रदेशाध्यक्ष रामअचल राजभर समेत कई मंडल कोआर्डिनेटरों का प्रतिनिधिमंडल बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर मृत छात्र के गांव जांयेगें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...