सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने योगी को खूब सुनाई खरी – खोटी
गोरखपुर–गोरखपुर में आज समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी पहुचे और सपा कार्यालय पर मीडिया से बात करते हुए वर्तमान प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा और कि हमारे पार्टी के द्वारा किये गए कार्यो पर अपना लेवल लगाकर मुख्यमंत्री उद्घाटन कर रहे है।
उन्होंने कहा -‘योगी को कब क्या बोलना चाहिए यह उनको पता ही नही है। इसीलिए समाजवादी पार्टी यहा पर जोरदार तरीके से चुनाव लड़ेगी और लोकतांत्रिक तरीके से उनको समझाएगी कि लोकतंत्र में सभी पार्टियों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है ; यह समाजवादी पार्टी से सीखे।’ वही बूचड़खाने और विद्या के मंदिर पर पलटवार करते हुए कहा कि जो सबसे बड़ा मीट का व्यवसायी है वह योगी की पार्टी से है। अगर यह बन्द करवाना चाहते है तो निर्यात ही बंद करवा दे। इनकी दो नीति है। गोवा में इनके मुख्यमंत्री और मंत्री कहते है कि हम बीफ खाएंगे और बीफ पार्टी करेंगे।
मैंने योगी जी से सदन में कहा था की आप न तो योगी रह गये न तो नेता बीच मे आप लटक गये क्योंकि भगवा पहनने वाला झूठ बोले तो सत्य वाली परम्परा खत्म हो गयी और राजनीति में झूठ बोलने की कोई गुंजाइश नही है।समाजवादी पार्टी की सरकार में माननीय अखिलेश यादव ने चौतरफा विकास किया था।
(रिपोर्ट -गौरव मिश्रा , गोरखपुर )