मौसम ने ली करवट, किसानों के लिए ‘आफत के ओले ‘

0 11

जालौन– बुंदेलखंड के जालौन में मौसम ने अचानक करवट बदल ली। सुबह से ही तेज बारिश के साथ ओले गिरने शुरू हो गये। जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली।

ओले गिरने से किसानों की मटर ,मसूर और चने की फसल को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। बता दे कि बुंदेलखंड का इलाका पिछले कई सालों से सूखे और बेमौसम बारिश से जूझ रहा है। जिससे यहां के किसान अपनी फसल की पैदावार नहीं बढ़ा पा रहे थे। इस बार किसानों को थोड़ी बहुत जरूर उम्मीद दिख रही थी कि उनकी फसल अच्छी होगी लेकिन अचानक मौसम ने करवट बदलकर किसानों को मायूस कर दिया।

सुबह से ही तेज बारिश और ओलों ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आधे घंटे से अधिक तक ओले गिरने से किसानों की चना, मसूर, मटर करे फसल को नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि उन्हें हमेशा मौसम की मार झेलनी पड़ती है और इस बार ओले गिरने से उनकी फसल प्रभावित हुई है और 80 फीसदी फसलों को नुकसान हुआ है ।

बिजली गिरने से किसान की मौत:

Related News
1 of 1,456

मौसम में आये अचानक बदलाव के कारण कई जगह आसमानी बिजली भी गिरी है। रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जगम्मनपुर में खेत पर पानी लगा रहे किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे किसान अनिरुद्ध यादव(22वर्ष) पुत्र बलवंत सिंह यादव की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे घर में मातम छा गया। वही म्रतक अपनी 2 बहिनों के बीच में अकेला भाई था। वही प्रशासन ने मौके पर पहुँचकर परिजनों को दैवीय आपदा के तहत धनराशि देने की बात कही है।

मौसम को देख किसान की मौत:

बेमौसम बारिश और ओला गिरते देख एक किसान को फसल के नुकसान होने का डर सता गया। जिसे देख कर्ज के बोझ तले दबे किसान की खेत पर ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जालौन कोतवाली के ग्राम उरगांव निवासी मुन्ना पटेल (36वर्ष) पर इलाहाबाद बैंक का तीन लाख रुपये से ऊपर का कर्ज था। वे गांव के साहूकारों से अलग कर्ज लिए हुए थे। दो भाइयों के बीच मुन्ना पटेल के पास 28 बीघा खेती है। जिसमें उन्होंने इस बार मटर बोई थी। अच्छी फसल देख उन्हें काफी हद तक कर्ज उतार लेने की उम्मीद थी।

लेकिन रविवार को बारिश के साथ ओला पड़ने से उनके सारे अरमान चकनाचूर हो गये। दोपहर बाद जब वे खेत देखने पहुंचे तो फसल की हालत देख उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

(रिपोर्ट – अनुज कौशिक , जालौन )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...