20 लाख की अवैध शराब के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार

0 26

एटा — जनपद एटा मैं देशी और अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है।वही पुलिस ने चैकिंग के दौरान हररियाणा से तस्करी कर लाई जा रही भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद करने के साथ एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया है। जबकि इस दौरान दो अन्य शराब तस्कर मौके से फरार हो गये।

 

मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात थाना जैथरा प्रभारी इंद्रेश पल और स्वाट टीम प्रभारी के नेतृत्व मैं काली नदी के पुल्ल पर एक आते हुए टैंकर को रुकने का इशारा किया तो चालक ने भगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की घेराबंदी ले चलते गाड़ी सहित हरियाणा निवासी संदीप पुत्र  प्रेम को गिरफ्तार किया है। साथ ही साथ मैनपुरी जनपद के दो शराब तस्कर भगाने में सफल रहे। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक केंटर में से 400 पेटी अवैध क्रेजी रोमियो देसी शराब जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

इसके अलावा, एक तमंचा दो कारतूस 315 वोर व दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है।जिसे शराब तस्कर एक जनपद से दूसरे जनपद में जाने के समय बदल कर शराब की तस्करी करते थे। बता दें कि शराब तस्कर अरुणांचल प्रदेश की इस अवैध देशी शराब को लाकर हरियाणा व अन्य जनपदों में तस्करी करते थे।पकड़ा गया शराब तस्कर संदीप हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है और अवैध शराब की तस्करी में लम्बे समय से लिप्त था।

Related News
1 of 1,456

फिलहाल पुलिस पकड़े गये शराब तस्कर से पूछताछ कर अवैध शराब नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। यह शराब हरियाणा से मैनपुरी जा रही थी । यह पहला मौका नहीं है जब एटा मैं यह शराब इतनी बड़ी मात्रा मैं पकड़ी गई हो ये काला कारोबार इस जनपद में काफी पनप रहा है। एक माह में करोड़ों की अवैध शराब पकड़ी जाती है।जबकि ये शारब माफिया सरकार के राजस्व पर बड़ा चूना लगा रहे है। वहीं पुलिस की सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा अखिलेश चौरसिया ने टीम को 20 हज़ार रूपये का इनाम दिया है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)

 

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...