‘राहुल में अभी परिपक्वता की कमी ‘- आशुतोष टंडन

0 13

फतेहपुर– उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पंडित दीनदयाल की 50वी पुण्यतिथि में भाग लेने आये प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर आशुतोष टंडन ने विपक्षियों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि-‘ जिस तरह से पूर्व की कांग्रेस सरकार में घोटाले के ऊपर घोटाले हुए है।

Related News
1 of 614

अब वह राफेल डील के मामले में बीजेपी को घेरना चाहते हैं ; जो संभव नहीं है।’ वहीँ उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी की किसी बात में टिप्पणी करना उचित नही समझता। अभी भी उनमें परिपक्वता की कमी है। मोदी जी की योजना ही राहुल गांधी को जबान दे देगी। फूलपुर व गोरखपुर में होने जा रहे चुनाव के मामले में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दोनो सीटो पर भारी मतों से जीत हासिल करेगी।

आजम खान द्वारा राम मंदिर के बयान पर कहा कि आजम खान की टिप्पणी पर हम कुछ नही कहना चाहते। उनको लगता है कि कोई बरगला रहे है तो वह इनसे बात करे। रामजन्म भूमि का मुद्दा हमारी आस्था का प्रश्न है ना कि राजनैतिक प्रश्न है। हमारी आस्था है कि वहां राम मंदिर बनना चाहिए। प्रदेश की कानून ब्यवस्था के बारे में कहा कि अब अपराधी जेल में नही तो सीधे ऊपर। प्रदेश की कानून ब्यवस्था दुरुस्त है । पंडित दीनदयाल की 50वी पुण्यतिथि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कैबिनेट मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी मौजूद रहीं। 

(रिपोर्ट – नीतेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...