ऋषभ गुप्ता ने रोशन किया सीतापुर का नाम

0 17

सीतापुर – शहर के आर्य नगर निवासी ऋषभ गुप्ता ने माडलिंग जगत में अपना नाम तो रोशन किया ही साथ ही जनपद का नाम रोशन किया। दिल्ली फिल्म सिटी मारवाह स्टूडियों में आयोजित मिस्टर इण्डिया 2018 के सेमी फाइनल में पहुंचकर लोगों को अपना हुनर दिखाया। 

Related News
1 of 1,456

वही इस कार्यक्रम में फिल्म जगत की कई हस्तियां भी मौजूद रहीं। इस कार्यक्रम के लिए पूरे भारत से मात्र 35 युवकों का चयन हुआ, जिसमें ऋषभ गुप्ता भी शामिल हैं। सेमी फिनाले के जजों में अभिनेता करण कुन्द्रा, मिस इण्डिया 2013 रह चुकी जिया अफरोज, ड्रीमज प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर शरद चौधरी, साउथ फिल्मों के अभिनेता और डीजीपी अनिरूद्ध सिंह भी शामिल थे। ऋषभ गुप्ता ने मॉडलिंग की दुनिया में पहली बार कोआर्डीनेशन खिताब हासिल किया जिसके बाद अभिनेता करण कुन्द्रा ने ऋषभ के व्यवहार व बोलचाल की सराहना भी की। ऋषभ के कोआर्डीनेशन खिताब जीतने के बाद जहां उसके परिजनों में खुशी का माहौल है। वही दूसरी तरफ ऋषभ के पिता अशोक गुप्ता व माता रागिनी गुप्ता के खुशी का ठिकाना ही नही है। इसके साथ ही जनपदवासी भी उसकी इस हुनर की सराहना कर रहे हैं।

रिपोर्ट- सुमित बाजपेयी, सीतापुर

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...