मासूमों ने मेला देखने के लिए वृद्धा को उतारा मौत के घाट

0 28

 

हमीरपुर —  पुलिस ने बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में दो सगे नाबालिग भाईयों को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तारी के बाद इन बच्चों ने बताया कि हत्या के पीछे वजह यह कि वृद्ध ने मेला घूमने के लिए पैसा देने से इन्कार कर दिया था. इस पर दोनों भाइयों ने पहले उसे लाठी से पीटा, फिर कुल्हाड़ी से काट डाला.

Related News
1 of 788

वारदात के बाद बुजुर्ग महिला के पास से 400 रूपये लूटकर फरार हो गए. दोनों आरोपियों को पुलिस ने बाल कारागार भेज दिया है. बता दें कि घटना हमीरपुर के सिसोलर कस्बे के भमई गांव की है. जहां 15 जनवरी को 70 वर्षीय फुलवा नाई की लाठी और कुल्हड़ी से मारकर हत्या दी गई थी. पुलिस ने इसके बाद अपनी तहकीकात शरू की और अंतिम में उन्हें वो सुराग मिला जिसने खुद पुलिस को सकते में डाल दिया.

दरअसल पुलिस ने दो नाबालिग सगे भाइयो को इस हत्या के लिए गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ शुरू तो उन्हें ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया की उन्हें मेला देखने जाना था लेकिन उनकी जेब में पैसे नहीं थे. तो उन्होंने खेत में काम कर रहे है फुलवा की हत्या कर उसके पास से 400 रूपये लूट लिए.

अपर पुलिस अधीक्षक लाल साहब यादव ने बताया कि दोनों भाई गांव में चोरियां भी करते रहे हैं. सिसोलर क्षेत्र के भमई गांव में मेले के लिए पैसा न देने पर वृद्ध की हत्या करने वाले सगे भाईयों की गिरफ्तारी के बाद गांव में उनको लेकर चर्चा तेज हो गई. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली. ग्रामीणों के मुताबिक पढ़ने-खेलने की उम्र में दोनों हत्यारे बन गए.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...