ड्यूटी के दौरान धार्मिक टोपी पहनने पर सब-इंस्पेक्टर निलंबित
असम पुलिस ने APRO के एक उप-निरीक्षक को ड्यूटी के दौरान धार्मिक टोपी पहनने पर निलंबित कर दिया।
असम पुलिस ने असम पुलिस रेडियो संगठन (APRO) के एक उप-निरीक्षक को ड्यूटी के दौरान धार्मिक टोपी पहनना भारी पड़ गया । एसपी ने एसआई को सस्पेंड कर दिया। निलंबित सब-इंस्पेक्टर की पहचान मोहम्मद शोकत अली के रूप में की गई है।
पुलिस अधिकारी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे वह ड्यूटी पर रहते हुए पुलिस की वर्दी के साथ धार्मिक टोपी पहने दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें..युवा क्रिकेटर ने की खुदकुशी, चौकाने वाली वजह आई सामने…
पुलिस अधीक्षक ने जारी किया आदेश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस अधीक्षक (संचार), मुख्यालय- द्वारा सोमवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि – ‘SI मोहम्मद शोकत अली दिसपुर का उनके अनुशासनहीन और अशोभनीय आचरण के कारण अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबन किया जाता है। उन्होंने यूनिफ़ॉर्म नियम का उल्लंघन किया जो गंभीर अनुशासनहीनता है।’
Assam Police SI suspended for wearing skull cap on duty.
Some days back a police officer in UP was suspended for keeping beard
A Muslim journalist Gazala Ahemed was denied job for wearing Scarf.#Islamophobia_in_india is on its peak. pic.twitter.com/zYAix2yNfW
— Shuja (@shuja_2006) November 14, 2020
दाढ़ी रखने पर सस्पेंड हो चुके है सब-इंस्पेक्टर
बता दें कि इससे पहले सब-इंस्पेक्टर इंतेशार अली को दाढ़ी रखने के लिए निलंबित कर दिया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होने बिना इजाजत दाढ़ी रखी थी।
ये भी पढ़ें..सिपाही की संग्दिध मौत, हेड कांस्टेबल व फॉलोअर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, SP ने किया निलंबित
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )