डीजीपी ने ली क्राइम मीटिंग, कप्तानों की लगाई क्लास

0 9

मेरठ– उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह शनिवार को मेरठ पहुंचे। यहां रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे। उनके आने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में एसएसपी मंजिल सैनी सहित शहर के सभी अफसर पुलिस लाइन पहुंचे। डीजीपी ओपी सिंह का पुलिस अधिकारियों ने सलामी देकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ पश्चिमी यूपी में बढ़ रहे अपराध पर समीक्षा मीटिंग की।

Related News
1 of 1,456

बता दें कि मेरठ में पिछले दिनों हुए कई डबल मर्डर और आये दिन हो रहे गवाहों की हत्या के साथ बदमाशों द्वारा चलाई जा रही दिनदहाड़े गोलियों पर डीजीपी काफी गंभीर हैं। उन्होंने मेरठ जोन के बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली जिले के कप्तानों को तलब कर पेंच कसे। डीजीपी एसएसपी मेरठ को निर्देश दिए हैं कि वह खासकर जिला में अपराधों पर नियंत्रण करें।

डीजीपी ने पुलिस लाइन में घंटों चली बैठक में सड़क पर गुंडागर्दी करने वालों पर लगाम कसने वालों और सनसनीखेज वारदातों का खुलासा करने के निर्देश दिए। डीजीपी ओपी सिंह ने समीक्षा बैठक करके क्राइम में जोन के सभी जिलों की स्थिति जानते हुए वांछित अपराधियों को भी गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। डीजीपी ने मीटिंग के दौरान ये भी कहा कि लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें समझाकर समस्या हल करने का पाठ पढ़ाया।

डीजीपी ने कहा कि पुलिसकर्मी किसी तरह के दबाव में काम ना करें जनता के बीच आ जाएं और उनकी समस्याएं निस्तारित करें।इससे जनता के बीच पुलिस की छवि बेहतर होगी। पुलिस को क्रिमिनल इंटेलिजेंस मजबूत बनाने, सनसनीखेज वारदातों का खुलासा करने, शिकायतों पर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए।

डीजीपी ने पुलिस के एक कार्यालय का भी उद्धघाटन किया। बता दें कि मेरठ में बढ़े अपराध के ग्राफ से पुलिस के अधिकारियों के हाथपैर फुले थे। हालांकि डीजीपी पुलिस अधिकारियों से जनता के बीच जाकर बेहतर संबंध स्थापित करने के टिप्स दे रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...