लखनऊ में पुलिस का ऑपरेशन रंगबाज जारी, अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार

लखनऊ में आईजी के निर्देश के बाद ऑपरेशन रंगबाज चलाया गया...

0 160

यूपी सरकार द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत लखनऊ जोन में छेड़छाड़ और महिलाओं के साथ अभद्रता करने वाले आरोपियों के खिलाफ ऑपरेशन रंगबाज चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें..महिला मित्र से मिलने घर में घुसा सिपाही, पति को देख खिड़की से कूदा, हालत गंभीर

आईजी के निर्देश पर चलाया जा रहा ऑपरेशन रंगबाज

इसी के तहत राजधानी लखनऊ में महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसने वालों, इरादतन तंग करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. ऐसे मनचलों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. लखनऊ में आईजी के निर्देश के बाद ऑपरेशन रंगबाज चलाया गया.

वहीं मंगलवार को लखनऊ की ग्रामीण पुलिस थाना निगोहा में ऑपरेशन रंगबाज के तहत एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो महिलाओं पर फब्तियां कसता था और अश्लील गाना गाता था. पुलिस को इस शख्स के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी. इसके बाद इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

Related News
1 of 1,031

अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार

बता दें कि गिरफ्तार किया गया आरोपी जसकरन ग्राम कासिमपुर थाना निगोहा का रहने वाला है. पुलिस को कई दिनों से मिराखनगर बजारा के पास महिलाओं पर फब्तियां कसने और अश्लील हरकतों की शिकायत मिल रही थी. इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को बजारा के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें..सिपाही की संग्दिध मौत, हेड कांस्टेबल व फॉलोअर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, SP ने किया निलंबित

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...