भारतीय सेना में शामिल हुए 764 जवान

0 12

फर्रुखाबाद–राजपूत रेजिमेंट में करीब नौ माह पहले देश की सेवा के भर्ती हुए युवाओ ने कई महीनों की कड़ी मेहनत के बाद आज 764 रिक्रूट पासिंग आउट परेड के बाद देश की सीमा के सिपाही बन गए है।

परेड की सलामी सेंटर कमाडेंट टेकचंद मल्होत्रा ने ली है। उसके बाद उन्होंने ट्रेनिग के दौरान हर प्रकार की ट्रेनिंग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले आठ सैनिकों को पदक देकर सम्मानित किया गया है। इन सैनिकों ने फायरिंग से लेकर पीटी दौड़ परेड आदि में अच्छा प्रदर्शन किया था।पासिंग आउट परेड के दौरान सैकड़ो सैनिकों के साथ परेड में शामिल सैनिकों के परिवार भी इस पासिंग आउट परेड के गवाह बने.

Related News
1 of 1,456

सेंटर कमांडेंट ने सैनिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि -‘देश की सीमा से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में हमारी राजपूत रेजीमेंट के सैनिक अपनी अपनी सेवाएं दे रहे है।उसी के चलते हमारे सेंटर में प्रत्येक तीन माह बाद लगातार भर्तियां होती रहती है।आज हमारी राजपूत रेजिमेंट से 764 रिक्रूट कसम परेड के साथ सैनिक बन गए है .यह सभी सैनिक देश की सीमाओं पर जाकर देश के साथ अपनी रेजिमेंट व अपना नाम देश मे ऊंचा करने का काम करेंगे।

उसके बाद नए बने सैनिकों द्वारा दर्जनों प्रकार के करतब का प्रदर्शन करके सभी को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया।उनके इस प्रदर्शन में आर्मी के बैण्ड ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।जिस समय सैनिक अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे थे तो उनके परिजनों की आंखों से खुशी के आशू आँखों मे झलक रहे थे।रेजिमेंट की तरफ से सभी सैनिकों सहित उनके परिजनों के लिए खाने पीने का इंतजाम परेड ग्राउंड में ही किया गया था।

( रिपोर्ट -दिलीप कटियार ,फर्रुखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...