नकल माफियाओ के गढ़ में 8 हजार छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
फर्रुखाबाद– नक़ल माफियाओ का गढ़ माने जाने बाले फर्रुखाबाद जनपद में सरकार की सख्ती का असर कुछ इस कदर हावी हुआ की नकलची छात्र परीक्षा छोड़ गए। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा में शासन-प्रशासन के खौफ से अब तक लगभग आठ हजार छात्रों ने परीक्षा देने के बजाए घर बैठना ही मुनासिब समझा।
हाईस्कूल अग्रेजी की परीक्षा में पंजीकृत 26,989 छात्रों में 4268 परीक्षार्थी केंद्रों तक पहुंचे ही नहीं। पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष परीक्षा के शुरुआती चरण में ही अनुपस्थित छात्रों का आंकड़ा दोगुने से अधिक पहुंच गया है। जिले के 64 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में हाईस्कूल अग्रेजी की परीक्षा संपन्न हुई। अनुपस्थित छात्रों में बालक परीक्षार्थी आगे रहे। बालकों की अनुपस्थिति 17.58 फीसद, जबकि 14.61 फीसद बालिकाएं गैरहाजिर रहीं। कुल 26 हजार 989 परीक्षार्थियों में 22 हजार 721 ने ही अग्रेजी की परीक्षा दी। मंगलवार को इंटरमीडिएट के 3606 परीक्षार्थियों ने मैदान छोड़ दिया था। हाईस्कूल में कई केंद्रों पर गैरहाजिर छात्रों का आंकड़ा 100 से भी ज्यादा रहा। स्वामी रामस्वरूप शहीद इंटर कालेज मेरापुर में 541 में 133, चौधरी गजराज सिंह इंटर कालेज टिलिया में 571 में 123, स्वामी आत्मदेव गोपालानंद ऊगरपुर में 609 में 151, आदर्श बाल विद्या मंदिर बालिका इंटर कालेज में 487 में 167 छात्र गैरहाजिर रहे।
100 से अधिक अनुपस्थित रहे परीक्षार्थियों में यशोदा देवी बालिका इंटर कालेज हरदुआ में 119, गंगापार महात्मा गांधी राजेपुर में 102, तिरहा मुरहास में 104, मूसाखिरिया में 108, प्रेम विद्यालय रैसेपुर में 155, भदंत विजयसोम संकिसा में 195, महिपाल शास्त्री इंटर कालेज बबना में 103 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में सबसे अधिक अनुपस्थिति राजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज राजेंद्र नगर में 261 छात्रों की रही। यहां हाईस्कूल के 611 छात्रों में 350 ही परीक्षा देने पहुंचे। द्वारिका सिंह कलावती हमीरखेड़ा में 562 परीक्षार्थियों में 214 छात्र परीक्षा छोड़ गए बड़ी संख्या में परीछा छोड़ रहे छात्रो में केवल बही स्कूल प्रमुख है जो की पिछले कई सालो नक़ल के लिए जिले में जाने जाते रहे है और बहा पर छात्र अब स्कूल जाने में डर रहे है।
(रिपोर्ट- दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )