दिवाली से पहले LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी इजाफा
19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 78 रुपये तक का इजाफा हुआ है
सरकारी तेल कंपनियों ने नवंबर महीने में LPG गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। इसके पहले अक्टूबर महीने में भी HPCL, BPCL, IOC ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया।
हालांकि, 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 78 रुपये तक का इजाफा हुआ है। इसके पहले अंतिम बार 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में जुलाई 2020 को 4 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
ये भी पढ़ें..शिवपाल यादव ने मायावती के लिए कह दी बहुत बड़ी बात, आप भी पढ़ें…
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर
दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी वाले LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर स्थिर है। इसी तरह मुंबई में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये है। हालांकि, चेन्नई में 610 रुपये प्रति सिलेंडर, कोलकाता में सिलेंडर 620 हैं।
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में 78 रुपये का इजाफा
19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है। चेन्नई में सबसे ज्यादा 78 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए 1,354 रुपये देने होंगे, कोलकाता और मुंबई में 76 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है। क्रमश: 1,296 और 1,189 रुपये है।
ये भी पढ़ें..सिपाही की संग्दिध मौत, हेड कांस्टेबल व फॉलोअर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, SP ने किया निलंबित
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )