…जब विपक्ष भी नायडू के साथ हुआ खड़ा, जानें क्यों ?

0 32

नई दिल्ली–शुक्रवार को सदन में विपक्ष की एक अलग ही छवि देखने को मिली। राज्यसभा में एक  बदला हुआ नजारा उस समय देखने को मिला , जब चेयरमैन वेंकैया नायडू पर पक्षपात का आरोप लगाने वाले विपक्ष उन्ही के समर्थन में उठ खड़ा हुआ।

दरअसल, विपक्षी दल के नेता नायडू के खिलाफ एक सदस्य की फेसबुक टिप्पणी पर चेयरमैन के पक्ष में खड़े नजर आए । यह नाटकीय घटनाक्रम तब सामने आया; जब समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद नरेश अग्रवाल ने चेयरमैन से किसी सदस्य द्वारा फेसबुक पर लिखी एक टिप्पणी पर बोलने की इजाजत मांगी।

Related News
1 of 614

मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही विपक्षी दलों ने राज्य सभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू पर जनता के हितों से जुड़े मुद्दे नहीं उठाने देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को दिनभर के लिए राज्य सभा की कार्यवाही का बहिष्कार करने का ऐलान किया था। कांग्रेस के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी (SP), सीपीआई, सीपीएम, एनसीपी और डीएमके ने नायडू के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा था कि अगर इस तरह की चीजें जारी रहीं तो वे उचित कदम उठाएंगे। इन बयानों के बाद राज्य सभा में आजाद और नरेश अग्रवाल का बयान आया है। 

अग्रवाल ने कहा, ‘हम सबको इस चेयर पर विश्वास है और हम सब इस चेयर का सम्मान भी करते हैं। फेसबुक पर इस सदन के एक माननीय सदस्य ने माननीय चेयर के लिए कुछ ऐसे शब्द लिख दिए, जो शब्द संसदीय नहीं हैं। जो शब्द किसी प्रकार नहीं लिखे जाने चाहिए क्योंकि हम लोगों को पूरा अधिकार है कि चेयर हमसे कुछ भी कहें, हमें जो कहना है वह चेयर के कमरे में कहते हैं, लेकिन इस तरह फेसबुक और सोशल मीडिया पर लिखने से सदन की गरिमा गिरती है। मैं उस माननीय सदस्य से कहूंगा कि वह चेयरमैन से खेद प्रकट करें। चेयरमैन से माफी मांग लें। हम सब जानते हैं कि आपके पक्षपाती होने का सवाल ही नहीं उठता। हम सबको न्याय मिलता है यह मेरा पक्ष है।’ 

इसके बाद राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘यह बहुत अफसोस की बात है कि इस तरह की चीजें फेसबुक पर आ जाएं। चाहे चेयर पर कोई भी हो इस तरह के आरोप नहीं लगने चाहिए। हम इस बात की पूरी निंदा करते हैं। सभी सदस्यों को इससे अलग करना चाहिए।’ टीएमसी सदस्य डेरक ओ ब्रायन ने कहा कि चेयर सभी सदस्यों को पूरा अवसर देते हैं और किसी को सोशल मीडिया पर जाने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि किसी सांसद ने फेसबुक पर पोस्ट लिखने वाले सदस्य का नाम नहीं लिया। नायडू ने सदस्यों के उठाए इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं कहा। राज्य सभा की कार्यवाही पहले 12 बजे तक फिर बाद में ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...