डिप्टी सीएम का दौरा भी नहीं रोक पाया नक़ल , लीक हुआ पर्चा
हरदोई– डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का उड़नदस्ता भी यूपी के नकल माफियाओं पर लगाम नहीं लगा प् रहा है। हरदोई में यूपी बोर्ड के अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने के बाद इलाहाबाद से दूसरा पर्चा मंगाया गया।
मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के चंद्रा देवी उत्तर माध्यमिक विद्यालय खैरउद्दीन पुर मल्लावां का है ;जहां हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय की परीक्षा 9 फरवरी को होनी थी। लेकिन विद्यालय में एक दिन पहले ही प्रश्न पत्र का बंडल खोल दिया गया। मामले की भनक जब प्रशासन को लगी तो सचल दल के नेतृत्व में एक टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा गया। सचल दल प्रभारी विनोद कुमार ने मामले की जांच की तो पाया कि अंग्रेजी के प्रश्न पत्र का बंडल फटा हुआ था। प्रश्न पत्र लीक होने की बात जैसे ही सामने आई ; प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक अरविंद कुमार और 3 अध्यापकों के खिलाफ 1998 नकल अधिनियम के तहत केंद्र प्रभारी अरविन्द कुमार ,सहायक अध्यापक शमा परवीन ,रचना कनौजिया व पूर्णिमा पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
दरअसल अंग्रेजी का पेपर आउट होने के बाद कई परीक्षा केंद्रों पर फोटो स्टेट पेपर भिजवाने की जानकारी मिली थी। हरदोई के अधिकारी नकल माफियाओं को नाकाम करने के लिए सारी रात मेहनत करते रहे। 174 में से पचासी केंद्रों पर इंग्लिश के प्रश्न पत्र बदलवाए गए। इस दौरान करीब 85 परीक्षा केंद्र प्रभावित हुए हैं। रात भर संवेदनशील कॉलेजों को खुलवाकर पर्चा बदलवाने की कवायद चलती रही।
जनपद हरदोई पहले से ही नकल माफियाओं का गढ़ रहा है। यूपी बोर्ड परीक्षा के 2 दिन पहले भी हाई स्कूल परीक्षा प्रश्न पत्रों का बंडल गायब हुआ था जिसमे 6 लोगों को जेल भेजा गया था । बता दें कि यूपी बोरस परीक्षा की शुरुआत के दुसरे दिन ही डिप्टी सीएम ने हरदोई के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया था।
(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई)