तहसील में अव्यवस्थाओं को देख चढ़ा डीएम का पारा

0 22

फर्रुखाबाद– जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आज अधिकारियों के साथ तहसील सदर का निरीक्षण किया। इस दौरान राजस्व वसूली कम होने व अभिलेख अपूर्ण मिलने से डीएम का पारा चढ़ गया। गुस्साई डीएम एसडीएम के अनुरोध के बावजूद कुर्सी पर नहीं बैठीं और बेंच पर बैठकर ही अभिलेख देखे।

उन्होंने राजस्व लेखाकार के खिलाफ कार्रवाई व अन्य कर्मचारियों को हटाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजस्व लेखाकार गुरुचरनदास से विभिन्न मदों में राजस्व वसूली के संबंध में पूछताछ की। एक भी रजिस्टर पूर्ण नहीं मिला। अभिलेखों में कमियां होने से डीएम नाराज हो गईं। वह लेखाकार के सामने पड़ी बेंच पर बैठ गईं।  डीएम ने कहा कि तहसीलदार साहब काफी संख्या में आरसी रामभरोसे पड़ी हैं। आदमी मर गया अथवा खप गया, इसका कोई रिकार्ड मौजूद नहीं है। राजस्व लेखाकार का काम ठीक नहीं है। इनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Related News
1 of 1,456

इसके बाद उन्होंने सहायक लेखाकार हर्ष कुमार श्रीवास्तव, बीना श्रीवास्तव व कामिनी श्रीवास्तव से भी पूछताछ की। काम संतोषजनक न मिलने पर डीएम ने सभी कर्मचारियों को बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायत रजिस्टर पर पीड़ित का मोबाइल नंबर दर्ज करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस, एंटी भू माफिया आदि रजिस्टर भी देखे। रिकार्ड रूम व अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। बाढ़ से निपटने के लिए रखे उपकरण देखे। तहसील में छत पर रखी पानी की टंकियां खुली और उनमें गंदगी पाए जाने पर डीएम ने तहसीलदार को फटकार लगाई। डीएम ने निरीक्षण के दौरान टापटेन बकायेदारों पर कार्रवाई न होने से नाराजगी जताई। मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव भूड़नगरिया निवासी सपा के पूर्व राज्य मंत्री नरेंद्र ¨सिंह  यादव के पुत्र सचिन यादव टापटेन बकायेदारों की सूची में सबसे ऊपर हैं। उन पर 32 लाख रुपये बकाया है। 

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निरीक्षण के बाद बताया कि सदर तहसील में अमीन संग्रह का काम बहुत ही खराब है कोई भी कागज पूर्ण नही मिला है। दूसरी तरफ सरकारी बसूली को लेकर भी उन्होंने कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को हटाने के निर्देश दिए है। जो सरकारी अभिलेख है उनकी जिल्दबन्दी भी नही कराई गई है उसका कार्य जल्द पूर्ण कराया जायेगा जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। 

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...