महिला से गैंगरेप, BJP सांसद प्रतिनिधि का भाई गिरफ्तार

सरकार की लुटिया डुबाने में जुटे हुए है, मोदी के प्रतापगढ़ लोकसभा से सांसद संगमलाल गुप्ता के प्रतिनिधि

0 298

उत्तर प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं थमती नजर नही आ रही है, योगी के मिशन शक्ति और महिला हेल्पडेस्क का कोई असर भी अब तक नही दिख रहा है। सत्तापक्ष के लोग ही सरकार की लुटिया डुबाने में जुटे हुए है, मोदी के प्रतापगढ़ लोकसभा से सांसद संगमलाल गुप्ता के प्रतिनिधि अभिषेक पांडेय के भाई अतुल पाण्डेय ने साथियों संग किया गैंगरेप।

ये भी पढ़ें..यूपीः सिरफिरे ने दिनदहाड़े युवती को मारी गोली, सिर्फ ये थी वजह….

शौंच के लिए निकली थी युवती

आरोप है कि दस दिन पहले मायके आई 28 वर्षीय युवती के साथ उस समय गैंगरेप किया गया जब वह रात में खुले में शौच के लिए गई थी कि गांव के ही अतुल पाण्डेय जो सांसद के प्रतिनिधि का भाई है अपने तीन साथियों संग युवती को दबोच कर खेत मे बने ट्यूबवेल के कमरे में घसीट ले गया और चारो बलात्कार करने लगे।

चूंकि युवती हार्ट पेशेंट है जिसके चलते देर होती देख पति भी खोजते हुए खेत की तरफ गया तो उसे देख तीन लोग अंधेरे में भाग निकले जबकि भाग रहे अतुल को पीड़िता के पति ने दबोच लिया। अतुल ने पकड़ में आने के बाद जान से मारने की धमकी भी दे डाली, बेसुध पत्नी को आनन-फानन में जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया तस्वीरों में आप देख सकते है कि बेड पर पीड़ित बेहोश पड़ी हुई है इसके कपड़ों में मिट्टी भी लगी है।

आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

गैंगरेप की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के साथ ही सीओ सिटी कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुच गए और घटना की जानकारी जुटाने के बाद महिला अस्पताल पहुच पीड़िता के पति से घटना की बाबत जानकारी जुटाई। पुलिस का कहना पीड़ित ने 112 को सूचना दी गई थी, पीड़ित की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधि सम्मत कार्यवाई की जाएगी। हालांकि अभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं क्योकि मामला सत्तापक्ष से जुड़ा है।

Related News
1 of 1,550

पुलिस रेप की वारदात को रोकने में नाकाम

सूबे में लगातार हो रहे रेप और गैंगरेप में आरोपियो को बचाने की कोशिशों के चलते ही इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नही लग पा रहा है। सत्तापक्ष के नेताओ के नाम भी बराबर सामने आते रहे है। तमाम सख्त कानूनों का खौफ बलात्कारियो को रोक पाने में असफल नजर आ रहा।

इतना ही नही मोदी के बन्द दरवाजा की पोल खोलने वाली यह घटना बताती है की किस तरह से जिले को ओडीएफ किया गया और हकीकत क्या है। सवाल यह है कि आखिर कब योगी जी का अपनो से मोह हटेगा और इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगेगा बहू बेटियां कब होंगी सुरक्षित।

ये भी पढ़ें..महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकतें करता था इंस्पेक्टर, न्याय के लिए अफसरों के काट रही चक्कर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठ, प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...