सत्ता की हनकः जाम में फंसे BJP सांसद, गनर ने ट्रैफिक सिपाही को पीटा
पिटाई करने वाले प्राइवेट गनर को पकड़ कर गाड़ी सहित कोतवाली ले जाया गया जहां पांच मिनट बाद छोड़ दिया गया...
सत्ता का नशा जब सिर चढ़ कर बोलता है तब कानून को बनाने वाले कानून के रखवालो पर कैसे अपने पद का कैसे इस्तेमाल करते है उसका जीता जागता उदाहरण यूपी के जौनपुर (BJP) में देखने को मिला।
Video: लखनऊ के जाबांज पुलिसकर्मियों ने फिल्मी स्टाइल में चोरों को दबोचा, होंगे सम्मानित
यहां मड़ियाहूं कोतवाली के गांधी चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अपने काफिले से गुजर रहे BJP सांसद बीपी सरोज के प्राइवेट गनर ने ट्रॉफिक सिपाही की पिटाई कर दी। ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही का कसूर सिर्फ इतना था कि जाम में फंसी सांसद के काफिले की गाड़ी को आगे जाने के लिए रास्ता बनाने में देरी कर रहा था।
आक्रोशित लोगों ने सांसद व गनर को गाड़ी समेत घेर
वहीं दिनदहाड़े सिपाही के पिटता देख आसपास के लोगों ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। हालांकि तब तक कोतवाली में तैनात अन्य सिपाहियों को इसकी भनक लग गई और भारी संख्या में सिपाही और स्थानीय लोगों ने सांसद व गनर को गाड़ी समेत घेर लिया।
दरअसल गुरुवार को जौनपुर के मड़ियाहू इलाके में रामरथ निकलने के कारण पुलिस ने ट्रैफिक रोक रखा था। उसी समय मछलीशहर जा रहे सांसद बीपी सरोज अपनी गाड़ी से पहुंच गए। तब तक रामरथ जा चुका था और पुलिस ट्रैफिक को खोलकर गाड़ियों को बारी बारी से आगे बढ़ा रही थी। तभी BJP सांसद ने सिपाही साहब लाल यादव से कहा कि देख नहीं रहे हो हम लोग वीआईपी हैं, जिस पर सिपाही ने कहा कि साहब ट्रैफिक ही खुलवा रहा हूं।
भीड़ को बेकाबू होता देख भागे सांसद
सिपाही के इतना कहने पर आगबबूला हुए सांसद के पीछे चल रहे दूसरी गाड़ी से प्राइवेट गनर ने उतरकर कोतवाली के ठीक सामने सिपाही की पिटाई कर दी। जिस पर तिराहे पर जुटी भीड़ आक्रोशित हो गई और सिपाही की पिटाई कर रहे प्राइवेट गनर को घेरने लगी जिससे घबराकर वह गाड़ी के अंदर बैठ गया। भीड़ को बेकाबू होता देख सांसद अपनी गाड़ी लेकर निकल गए।
गनर को गाड़ी सहित कोतवाली ले गए पुलिस
वहीं सूचना पर सीओ मौके पर पहुंचे। पिटाई करने वाले प्राइवेट गनर को गाड़ी सहित कोतवाली ले गए। पांच मिनट बाद पुलिस बल के साथ उसे जनता के बीच से बाहर निकालकर भगा दिया।
ये भी पढ़ें..महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकतें करता था इंस्पेक्टर, न्याय के लिए अफसरों के काट रही चक्कर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )