अब घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेंगे 2000 रूपये

0 13

न्यूज़ डेस्क–दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ऐलान किया है कि दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करने वाले ”नेक इंसान” को 2000 रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Related News
1 of 1,456

इसके लिए परिवहन आयुक्त की सड़क सुरक्षा सेल ने प्रपोजल सरकार के पास भेज दिया है। उम्मीद है कि इस योजना से दुर्घटना में होने वाली मौतों का आंकड़ा कम किया जा सकेगा। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने सड़क दुर्घटना में मदद करने वालों को बढ़ावा देने के लिए पुलिस को उससे किसी तरह की पूछताछ ना किए जाने के आदेश पहले ही दे रखे हैं। इस मामले में प्रदेशभर के सीएमओ को भी पत्र लिखा जा चुका है। घायलों की मदद करने वाले व्यक्ति को अब पुलिस सिर्फ एक बार ही जांच के लिए बुला सकेगी। गंगाफल ने बताया कि जिलाधिकारी प्रोत्साहन राशि के जरिए दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले लोगों के अकाउंट में यह धनराशि सीधे ट्रांसफर कर सकेंगे। 

पहले चरण में यह योजना सरकारी अस्पतालों के लिए लागू की जाएगी। उसके बाद इसका विस्तार सभी सरकारी व निजी अस्पतालों तक किया जाएगा। 2000 रुपए का लाभ लेने वाले नेक आदमी को घायलों को जल्द से जल्द हॉस्पिटल पहुंचाना होगा। घायलों की मदद करने वाले व्यक्ति को सरकारी अस्पताल से प्रमाण पत्र भी सौंपा जाएगा। इसके बाद उन्हें डीएम की ओर से पुरस्कार राशि दी जाएगी। दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले लोगों के खाते में यह धनराशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना की शुरुआत सबसे पहले सरकारी अस्पतालों में होगी। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...