अब यूपी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हरी की जगह पहनेंगी गुलाबी साड़ी

0 45

लखनऊ–प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ सरकार आई है तभी से यूनिफार्म का रंग बदले जाने की चर्चायें हो रही थीं। अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की यूनिफार्म का रंग बदल दिया गया है।

Related News
1 of 1,456

अब कार्यकर्ता गुलाबी व सहायिकाएं पीले रंग की साड़ी यूनिफार्म के रूप में पहनेंगी। निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार ने मंगलवार को संबंधित आदेश जारी कर दिये। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गुलाबी व सहायिकाएं पीले रंग की साड़ी पहनेंगी। निदेशक ने दोनों साड़ियों का सैंपल फोटो भी सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को भेज दिए हैं। उन्होंने जिलेवार साड़ी खरीदने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए पूर्व निर्धारित प्रक्रिया अपनाने के लिए कहा गया है। अभी तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हरे रंग की साड़ी यूनिफार्म के रूप में पहनती थीं।

बता दें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की साड़ियों का रंग हर सरकार में बदल जाता है। प्रदेश में जब मुलायम सिंह यादव की सरकार थी उस समय इनकी साड़ी का रंग हरा था। इसके बाद जब मायावती सत्ता में आईं तो इनकी साड़ियों का रंग नीला हो गया। फिर जब प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार आई तो उन्होंने इनका रंग वापस हरा कर दिया। अब योगी आदित्यनाथ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की साड़ी का न सिर्फ रंग बदला बल्कि दोनों को अलग-अलग कर दिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...