“एटीएम” में कूड़ा डालने पर अब मिलेगा पैसा

0 13

लखनऊ–अब खाली बोतल व अन्य अनुपयोगी सामान को इधर-उधर फेंकने की जरूरत नही है। उल्टा यही कूड़ा अब आपको पैसा भी दिला सकता है।  प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है जब गार्बेज एटीएम मशीनों में कूड़ा डालने वाले को कैशबैक की सुविधा दी जा रही है। 

मंगलवार को नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने हजरतगंज हनुमान मन्दिर और 1090 चौराहे पर गार्बेज एटीएम मशीनों का शुभारम्भ किया। यहां उन्होने कहा कि-‘ स्वच्छ भारत मिशन की कड़ी मे कूड़े के निस्तारण और प्रदेश को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से स्थापित की गई गारबेज एटीएम मशीन एक क्रांतिकारी कदम है। आम शहरी कूड़े-कचरे को इस मशीन मे डालकर आमदनी भी कर सकते है। उन्होने कहा कि गारबेज एटीएम मशीन को पूरे उत्तर प्रदेश मे स्थापित किया जाएगा।’

Related News
1 of 1,456

इस अवसर पर प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिह निदेशक सूडा डॉ. देवेंद्र कुमार पांडेय, अपर निदेशक स्थानीय निकाय विशाल भारद्वाज और नगर आयुक्त उदयराज सिंह भी उपस्थित थे। नगर विकास मंत्री ने बताया कि इस तरह की मशीन की स्थापना शहर के 10 स्थलो पर की जा रही है। इस मशीन मे कूड़ा डालने पर नागरिको को कूड़े वेस्ट की प्रकृति के अनुसार कैश बैक भी दिया जाएगा।

इस तरह मिलेगा पैसा:

मशीन में पहले अपना मोबाइल नम्बर, आधार आदि का ब्योरा दर्ज करना होगा। इसके बाद आप अपनी पहचान देकर जितनी बार कूड़ा डालेंगे उसके लिए प्रोत्साहन के तौर पर कुछ पैसा बैंक खाते में पहुंच जाएगा। इसके लिए स्मार्ट मोबाइल पर एक ऐप भी डाउनलोड करनी होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...